Snake Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन सांपों (Snakes) के हैरान करने वाले वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. दुनिया भर में पाई जाने वाली सांपों की विभिन्न प्रजातियों के वीडियो जहां रोमांचक होते हैं तो वहीं कई वीडियो देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. सांपों की लड़ाई से लेकर, रिहायशी इलाकों में दाखिल होने तक के कई वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इसी बीच सांप (Snake) का एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. वीडियो में एक विशालकाय सांप स्कूटी (Scooty) के भीतर फंसा हुआ दिखाई दे रहा है, जिसे बचाने के लिए कश्मीरी महिला स्नेक कैचर (Kshmiri Female Snake Catcher) मौके पर पहुंचती है और उसे रेस्क्यू करती है. महिला बिना डरे सांप को पकड़ती है और उसे स्कूटी से बाहर निकालती है.
महिला स्नेक कैचर की बहादुरी को देखकर हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है. इस वीडियो को ट्विटर पर @islahmufti नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 7129 व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने कमेंट्स भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा है- महिला के आस पास खड़े पुरुष घबरा रहे हैं और सोशल मीडिया फीड के लिए वीडियो बना रहे हैं, जबकि महिला अकेले ही सांप को रेस्क्यू कर रही है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- यह स्कूटी के नीचे क्या करने गया था. यह भी पढ़ें: Viral Video: गमले के अंदर छुपे जहरीले रैटल स्नेक को किया गया रेस्क्यू, हैरान करने वाला वीडियो हुआ वायरल
देखें वीडियो-
Aliya Mir, Kashmir's only female wildlife rescuer-conservationist, slowly pulls out a snake stuck in a scooty in Srinagar. The reptile was later released in the wild. Mir has rescued hundreds of animals and done a detailed research on brown bear-man conflict. Video Aliya Mir. pic.twitter.com/h6zzM53JZk
— Mufti Islah (@islahmufti) May 18, 2022
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सांप स्कूटी के भीतर घुस जाता है और उसमें फंस जाता है. इसकी सूचना मिलने पर महिला स्नेक कैचर मौके पर पहुंचती है. कश्मीरी महिला स्नेक कैचर हिम्मत दिखाती है और सांप को बड़ी की सावधानी से बाहर निकालती है. इस वीडियो के साथ लिखे गए कैप्शन के अनुसार, महिला का नाम आलिया मीर है, जो कश्मीर की रहने वाली हैं. आलिया मीर कश्मीर की इकलौती ऐसी महिला हैं जो जानवरों को रेस्क्यू करने का काम करती है. जानकारी के मुताबिक, यह घटना श्रीनगर की बताई जा रही है.