Viral Video: चिड़िया को देखते ही विशालकाय सांप ने मारा झपट्टा, इस तरह दबोची गर्दन कि छुड़ाना हो गया मुश्किल
सांप ने चिड़िया पर मारा झपट्टा (Photo Credits: Twitter)

Snake vs Bird Viral Video: जंगल (Forest) का जीवन रहस्यों से भरा हुआ है, जिसे जान पाना हर किसी के बस की बात नहीं है. भले ही जंगल के जीवन को आप करीब से नहीं देख सकते हैं, लेकिन सोशल मीडिया (Social Media) पर जंगली जानवरों (Wild Animals) के वीडियो देखने को अक्सर मिल जाते हैं. जंगली जानवरों के साथ-साथ लोग दुनिया भर में पाए जाने वाले विभिन्न प्रजातियों के सांपों (Snakes) के वीडियो भी देखना पसंद करते हैं. इसी कड़ी में एक विशालकाय सांप (Giant Snake) का हैरान करने वाला वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. हालांकि यह वीडियो पुराना है, लेकिन एक बार फिर से यह एकाएक सुर्खियों में आ गया है. वीडियो में एक विशालकाय सांप चिड़िया (Bird) पर हमला कर देता है और उसकी गर्दन को इस तरह से दबोच लेता है कि पक्षी खुद को छुड़ा नहीं पाता है.

वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है, जिसे 27.9k व्यूज मिल चुके हैं. इसके साथ कैप्शन लिखा है- कैमरे में कैद हुआ ये सीन कमाल का है, धरती माता का जीव खाना खाने की कोशिश कर रहा है और एक अपनी जान बचा रहा है. यह भी पढ़ें: जब एक ही टहनी पर आपस में भिड़े कई किंग कोबरा, सांपों की लड़ाई का हैरान करने वाला वीडियो हुआ वायरल (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में एक सांप और चिड़िया दिखाई दे रही है. दरअसल, चिड़िया उड़ते हुए आती है और सांप को अपनी चोंच से पकड़ने की कोशिश करती है, लेकिन इससे पहले कि वो अपने मकसद में कामयाब हो पाती, विशालकाय सांप उसकी गर्दन को दबोच लेता है. जैसे ही चिड़िया सांप के पास पहुंचती है, सांप झपट्टा मारकर अपने मुंह से चिड़िया की गर्दन को पकड़ लेता है. इसके बाद तो चिड़िया खुद को सांप से चंगुल से छुड़ाने के लिए जद्दोजहद करने लगती है और आखिर में अपनी कोशिशों के चलते वो बड़ी ही मुश्किल से उसके चंगुल से छूट पाती है और वहां से भाग निकलती है.