विशालकाय पालतू जोंक ने चूसा शख्स के हाथ से खून, डरावना वीडियो हुआ वायरल
शख्स के हाथ से खून चूसता हुआ पालतू जोंक, (फोटो क्रेडिट्स: YouTube)

एक विशाल पालतू जोंक (Giant Pet Leech) का एक व्यक्ति के हाथ से खून चूसने का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो क्लिप में एक मोटा तगड़ा बड़ा सा जोंक दिखाई दे रहा है, ये वीडियो अंधेरे कमरे में टॉर्च की रोशनी में फिल्माया गया है, जो और भी ज्यादा डरावना लग रहा है. यह वीडियो यूट्यूब पर साल 2015 में शेयर किया गया था, जो एक बार फिर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे हालही में एक रेडिट यूजर ने शेयर किया, जिसके बाद से ये लगातार वायरल हो रहा है. यह भी पढ़ें: चीन: खांसी की गंभीर शिकायत के बाद शख्स पहुंचा डॉक्टर के पास, नाक और गले से निकले दो जोंक, देखें वायरल वीडियो

रेडिट (Reddit) पर इसे कैप्शन के साथ शेयर किया गया, "Keeping a pet leech", जिसके बाद वीडियो वायरल हो गया. इसे देखने के बाद लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देने लगे. एक ने कहा कि जिन लोगों को ब्लड क्लॉटिंग की दिक्कत होती है वो जोंक रखते हैं. एक यूजर ने लिखा जोंक का वीडियो देखने के बाद नीचे गिर गया. एक ने कहा ये जोंक कुछ ज्यादा ही बड़ा है.

देखें वायरल वीडियो:

लीच आमतौर पर कीड़े होते हैं जो पानी या जमीन पर रहते हैं. वे मछलियों, मेंढकों, छिपकलियों, पक्षियों या मनुष्यों जैसे बड़े जानवरों से खून चूसकर जिंदा रहते हैं. यह परजीवी होते हैं, खाने के लिए इन्हें दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता है. Reddit पर शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 10 हजार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. लोगों ने इस वीडियो को देखने के बाद अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं. अधिकांश लोगों ने कमेंट किया कि,' कमरे में टॉर्च की वजह से वीडियो डरावना लग रहा है.