Germany: जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में सैकड़ों पाकिस्तानियों और खालिस्तानियों के सामने खड़ा हो गया तिरंगा लेकर एक भारतीय, देखें VIDEO
भारत के समर्थन में नारेबाजी करते प्रशांत वेंगुरलेकर ( फोटो क्रेडिट- Twitter)

पाकिस्तान हमेशा से मीठी बोली बोलने के बाद भारत को दगा देता है. इस बात से अब पूरी दुनिया वाकिफ हो चुकी है. यही कारण है कि जम्मू कश्मीर के नाम पर दुनिया भर के आगे रागालापने के बाद भी पाकिस्तान की दाल नहीं गली. लेकिन अब भी पाकिस्तान अपनी आदत से बाज नहीं आ रहा है. खालिस्तानियों का सहारा लेकर अब भी दूसरे देशों में भारत के खिलाफ झूठे प्रदर्शन और आंदोलन करवा रहा है. लेकिन इसमें भी उसे मुंह की खानी पड़ रही है. क्योंकि दुनिया के किसी भी कोने में एक हिंदुस्तानी अगर है तो अपे देश की बुराई कभी बर्दाश्त नहीं कर सकता है. एक ऐसी ही घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक अकेला शख्स सैकड़ों पाकिस्तानी और खालिस्तानियों के सामने अकेले ही खड़ा हो गया.

दरअसल पूरा मामला जर्मनी के फ्रैंकफर्ट का है, जहां पर 15 अगस्त को सैकड़ों पाकिस्तानियों ने खालिस्तानियों ने रैली निकाली. इस दौरान रैली में शामिल लोग भारत विरोधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. इस दौरान भारतीय वाणिज्य दूतावास पर आयोजित कार्यक्रम से वापस लौट रहे प्रशांत वेंगुरलेकर की कान में देश विरोधी नारेबाजी सुनाई दी. फिर एक भारतीय जाग उठा और बंदा अकेले ही हाथ में तिरंगा लेकर खड़े हो गए. इस दौरान पाकिस्तानी और खालिस्तानियों ने उनका विरोध किया.

प्रशांत वेंगुरलेकर का ट्वीट:-

लेकिन इस दौरान प्रशांत वेंगुरलेकर अपने जगह पर खड़े रहे. वहां से हिले नहीं. कुछ पाकिस्तानियों ने उनपर हमला करने की फिराक में थे. ठीक उसी दौरान पुलिस पहुंच जाती है. जिसके बाद विरोधी चुपचाप से वहां से जाने में अपनी भलाई समझते हैं और निकल जाते हैं. वहीं इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. खुद प्रशांत वेंगुरलेकर वीडियो ट्वीट किया है.