एक नर्स का काम होता है अपने मरीजों की देखभाल करना, लेकिन मरीजों की देखभाल करने के बजाय एक नर्स ने 85 मरीजों को जहर का इंजेक्शन देकर मौत की नींद सुला दिया. ये घटना जर्मनी की है, इस घटना ने हिलाकर रख दिया है. मामला इतना खौफनाक था कि अदालत ने पुरूष नर्स को उम्रकैद की सजा तो सुनाई ही लेकिन लेकिन खुद वह सकते में आ गई. न्यायाधीश सेबेस्टियन बुर्हमैन ने हत्यारे नील्स होगेल द्वारा एक के बाद एक की गई इन हत्याओं को ‘‘समझ से परे’’ करार दिया है. अदालत ने कहा कि यह अपराध मानवीय कल्पना से परे है. ये साल 2000 से 2005 की बात है. होगेल ने एक एक कर 85 मरीजों को जहर का इंजेक्शन लगाया. अगर वह पकड़ा नहीं जाता तो उसका यह खूनी खेल ऐसे ही जारी रहता.
हत्या के छह अन्य मामलों में होगेल को पहले भी उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी और वह इस सजा के दस साल काट चुका है. अभियोजन पक्ष को यह मामला साबित करने के लिए 130 से अधिक शवों के अवशेषों को कब्रों से निकालना पड़ा. पुलिस को संदेह है कि होगेल ने 200 से अधिक मरीजों की जान ली होगी. लेकिन अदालत यह पक्के तौर पर नहीं कह सकी क्योंकि होगेल की याददाश्त ठीक से काम नहीं कर रही है और ऐसे ही अन्य पीड़ितों के बारे में आशंका है कि उन्हें बिना पोस्टमार्टम के ही दफना दिया गया होगा.
German 'killer' nurse handed life sentence for murdering 85 patients
Read @ANI Story | https://t.co/WoVUMa1Zne pic.twitter.com/6mSvHeWyTH
— ANI Digital (@ani_digital) June 7, 2019
यह भी पढ़ें: सीरियल किलर नर्स ने ली 300 मरीजों की जान, पांच सालों तक किया यह काम
होगेल को 2005 में डेलमेनहोर्स्ट में एक मरीज को जहर का इंजेक्शन देते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया था. इस मामले में उसे सात साल की सजा सुनाई गई थी.दूसरा मामला 2014 का है 15 पीड़ितों के परिजनों के दबाव के तहत शुरू किया गया. उसे पांच अन्य मरीजों की हत्या का दोषी पाया गया तथा 15 साल की सजा सुनाई गई.