उत्तरी जर्मनी के ओल्डनबर्ग शहर के डेलमेनहोर्स्ट अस्पताल का एक नर्स दुनिया के सबसे खौफनाक सीरियल किलर में से एक है. नील्स होगल (Niels Hoegel) नामक इस शख्स पर दवाई और इंजेक्शन देकर 300 से अधिक मरीजों की हत्या का आरोप है. फिलहाल जर्मनी की जेल में उम्रकैद की सजा भुगत रहा है. इस नर्स के ऊपर अस्पताल प्रशासन को शक तब हुआ जब उसकी निगरानी में मरीजों की मौत होने लगी.
जर्मनी में रहने वाले 42 साल के नर्स होगेल की देखरेख में पांच सालों में 300 मरीजों की मौत हुई है, जिसकी शुरुआत 2000 से हुई थी. अधिकारियों को उसके खिलाफ पूरी जांच करने में एक दशक से ज्यादा का समय लग गया. अभी तक होगल के शिकार हुए 130 से अधिक शव जर्मनी, तुर्की, पोलैंड में मिल चुके हैं.
होगल ने खुद 43 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. उसने 52 अन्य को मारने की बात से मना नहीं किया है. हालांकि पांच लोगों को मारने की बात उसने नकारी है. होगेल पर जर्मनी को जवाब देना मुश्किल हो गया है.
होगल सीरियल किलिंग केस में पिछले एक दशक से छानबीन चल रही है. जर्मनी, पौलेंड और तुर्की के अस्पतालों में काम कर चुके होजेल ने लगातार मरीजों को निशाना बनाया था. होजेल के साथ अस्पताल में काम कर चुके फ्रैंक बताते हैं कि वो हमेशा डिक्टेटर की तरह काम कराते थे और उनसे सवाल पूछना जुर्म की तरह था. होगल को साल 2006 में गिरफ्तार किया गया था.