Viral Video: बाघ, शेर और तेंदुए जंगल के शातिर शिकारी माने जाते हैं, जो पलक झपकते ही अपने शिकार का काम तमाम कर देते हैं. इन खूंखार शिकारियों से जंगल (Forest) के अन्य जानवर (Animals) भी खौफ खाते हैं, लेकिन क्या ये खूंखार शिकारी किसी भी जीव को शिकार बना सकते हैं. दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें 4 खूंखार बाघ (4 Tigers) मिलकर भी एक छोटे से बत्तख (Duck) का शिकार नहीं कर पाते हैं. बत्तक को शिकार बनाने के लिए चारों बाघ काफी देर तक मशक्कत करते हैं, लेकिन कामयाब नहीं हो पाते हैं. लिहाजा बत्तक और चारों बाघों के बीच काफी देर तक लुका-छुपी का खेल चलता ही रहता है.
इस रोमांचक वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी रमेश पांडे (Ramesh Pandey) ने ट्विटर पर इस साल फरवरी महीने शेयर किया था. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा- पानी में रहने वाला डुबकी लगाने में उस्ताद होता है. बत्तक ने चारों युवा बाघों को पानी के भीतर हरा दिया. यकीनन कुदरत ने सभी जीवों को किसी न किसी तरह से स्मार्ट बनाया है. वीडियो को अभी तक 14K व्यूज मिले हैं, जबकि इसे 161 लोगों ने रीट्वीट और 888 लोगों ने लाइक किया है. यह भी पढ़ें: गुजरात: गिर नेशनल पार्क में एशियाई शेर ने किया मानसून का स्वागत, दिल जीत लेगा यह वीडियो (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
A grebe knows better to dive, duck and defeat in water than 4 subadult tigers.
Nature has made all the species to over smart others in some way or other. #nature #wildlife VC:WA pic.twitter.com/GUzgx711TM
— Ramesh Pandey (@rameshpandeyifs) February 9, 2021
वायरल वीडियो में एक पोखर के पास चार युवा बाघ नजर आ रहे हैं, जो पानी में तैर रहे एक बत्तख को पकड़ने की फिराक में लगे हैं. बारी-बारी से सभी बाघ बत्तख को पकड़ने की पुरजोर कोशिश करते हैं, लेकिन हर बार बत्तख उन्हें चकमा दे देती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही बाघ बत्तख के पास पहुंचते हैं वो पानी में डुबकी लगा देती है और दूसरी जगह से बाहर निकलती है. इस तरह से चारों बाघों और बत्तख के बीच लुका-छुपी का यह खेल काफी देर तक चलता है. आखिर में बाघों को हार माननी पड़ती है.