
Viral Video: इंटरनेट के इस दौर में रोजाना जंगली जानवरों (Wild Animals) से जुड़े वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि जंगल की दुनिया इंसानों की दुनिया से बिल्कुल अलग होती है और यहां के नियम-कानून भी भिन्न होते हैं. यहां अपने वर्चस्व को कायम रखने के लिए अक्सर ताकतवर जानवर दूसरे जानवरों का शिकार करते हैं, जबकि कई बार एक ही प्रजाति के दो जानवरों के बीच भी खूनी जंग देखने को मिलती है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें दो विशालकाय नर हाथी (Elephant) एक-दूसरे के आमने-सामने आ जाते हैं, फिर देखते ही देखते दोनों के बीच जबरदस्त लड़ाई शुरु हो जाती है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @herbivorekingdom नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. एक यूजर ने लिखा है- जिसके दांत बहुत लंबे है, वह बूढ़ा लेकिन प्रभावशाली है, जबकि छोटे दांत वाला अपने क्षेत्र को चुनौती दे रहा है. वहीं दूसरे ने लिखा है- मैं इस मैच में रेफरी नहीं बनना चाहता. उधर तीसरे ने लिखा है- यह एक क्षेत्रीय विवाद है या मादा हाथी के लिए लड़ाई है. यह भी पढ़ें: Ahmedabad: जगन्नाथ यात्रा के दौरान बेकाबू हुए 3 हाथी, DJ की तेज आवाज से बिगड़ा संतुलन; अफरातफरी में 4 लोग घायल (Watch Video)
दो विशालकाय हाथियों के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दो नर हाथी आपस में भिड़ते दिख रहे हैं. इसके साथ कैप्शन के जरिए बताया गया है कि यह दुर्लभ और तीव्र लड़ाई क्षेत्र प्रभुत्व या मादा हाथी का ध्यान खींचने के लिए है. जैसे ही ये दोनों विशाल हाथी एक-दूसरे को अपनी ताकत दिखाते हैं तो धूल के बादल उड़ने लगते हैं. लड़ाई के दौरान दोनों के दांत आपस में टकराने लगते हैं. वो अपने बड़े-बड़े दांतों से लड़ते हैं और एक-दूसरे को जोर से धक्का देते हैं. इस लड़ाई में दोनों एक-दूसरे को पटखनी देने की हर मुमकिन कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं.