Snake vs Chameleon Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर जंगली जानवरों (Wild Animals) से जुड़े वीडियो अक्सर देखने को मिलते हैं, जिनमें जानवरों के बीच होने वाली लड़ाई देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. खासकर, जहां गिरगिट (Chameleon) अपने रंग को बदलने के लिए जाना जाता है तो वहीं सांप (Snake) अपने जहर से किसी की भी जान लेने के लिए जाना जाता है. ऐसे में जरा सोचिए अगर गिरगिट और सांप का आमना-सामना हो जाए तो क्या होगा? दरअसल, सोशल मीडिया पर सांप और गिरगिट की लड़ाई का रोमांचक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें विशालकाय सांप छोटे से गिरगिट पर हमला करता है, लेकिन इसके बाद जो होता है वो वाकई हैरान करने वाला है.
इस वीडियो को Latest Sightings नाम के यूट्यूब चैनल द्वारा शेयर किया गया है, जिसे बार-बार देखा जा रहा है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 72k व्यूज मिल चुके हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि एक सांप अचानक गिरगिट के सामने पहुंच जाता है और उस पर अटैक करता है. यह भी पढ़ें: Andhra Pradesh: जहरीले किंग कोबरा को गले में डालकर शख्स ले रहा था सेल्फी, सांप के काटने से हुई मौत
देखें वीडियो-
इस लड़ाई के दौरान गिरगिट बहुत ही चालाकी से काम लेता है और वो उसके चकमा देने की पूरी कोशिश करता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि गिरगिट इसी दिशा में चलता है, जिस दिशा में सांप हमला करने को तैयार रहता है. इस दौरान सांप को चकमा देने के लिए वो अपना रंग भी बदलता है. रंग बदलने के अपने कौशल से वो कई बार सांप को चकमा देता है, जिससे सांप धीरे-धीरे पीछे हटने लगता है. अपनी समझदारी के चलते ही गिरगिट सांप से अपना पीछा छुड़ाने में कामयाब हो जाता है.