माता-पिता को भगवान का दूसरा रूप कहा जाता है. एक ओर जहां एक मां अपने बच्चे को संस्कार देती है तो वहीं दूसरी तरफ एक पिता अपने बच्चों के सपनों को साकार करने के लिए दिन-रात मेहनत करता है. माता-पिता अपने बच्चों की खुशियों के लिए अपनी खुशी तक कुर्बान कर देते हैं, लेकिन अमेरिका के लास वेगास (Las Vegas) से मानवता को शर्मसार करने वाली ऐसी घटना सामने आई है, जिसने रिश्तों के मायने ही बदल कर रख दिए हैं. दरअसल, लास वेगास में रहने वाले क्रिस्टोफर सेना (Christopher Sena) नाम के एक शख्स ने ऐसा काम किया है कि वो पिता कहलाने का हकदार ही नहीं है.
52 वर्षीय इस कलयुगी पिता पर आरोप है कि उसने न सिर्फ अपने मासूम बच्चों के साथ बलात्कार (Rape with Children) किया, बल्कि उन्हें अपने परिवार के पालतू कुत्ते (Pet Dog) के साथ सेक्स (Sex) करने के लिए भी मजबूर किया. इस कलयुगी पिता की हैवानियत का यह खेल करीब 12 सालों तक बदस्तूर चलता रहा और साल 2014 में यह वाकया उजागर हुआ.
अब इस आरोपी पिता को उसकी घिनौनी करतूतों के लिए 54 आजीवन कारावास की सजा मिली है. 54 आजीवन कारावास की सजा लगभग 341 साल की जेल की सजा के बराबर है. बताया जाता है कि इस शख्स ने न सिर्फ अपने बच्चों के साथ बलात्कार किया, बल्कि अपनी पूर्व पत्नी और वर्तमान पत्नी के साथ परिवार के 8 सदस्यों को अपना शिकार बनाया. अनाचार यौन अपराधों (incest sex crimes) में शामिल इस पिता ने अपनी हैवानियत भरे कुकृत्यों को कैमरे में भी कैद किया.
उसके हैवानियत भरे अपराधों को ट्रायल के दौरान ज्यूरी को भी दिखाया गया. उसने अपनी एक बेटा, एक बेटी, पूर्व पत्नी और वर्तमान पत्नी को अपने साथ सेक्स करने के लिए मजबूर किया था. इसके लिए उसे 95 यौन अपराधों में दोषी पाया गया. आरोपी पिता को सजा सुनाने वाले जज विलियम केफर्ट (William Kephart) ने कहा कि सैकड़ों साल की सजा ही इस अत्यधिक स्वार्थी और विकृत व्यवहार के लिए सही होगी. यह भी पढ़ें: भूत से था महिला का रिश्ता, जब की शादी तोड़ने की बात तो 300 साल पुरानी समुद्री डाकू की आत्मा ने दी ये धमकी, देखें इस अनोखी शादी का वीडियो
बता दें कि आरोपी साल 2014 से जेल में है, लेकिन उसे उसके किये की सजा अब मिली है. आरोपी पिता के साथ उसकी दोनों पत्नियों को भी स्वेच्छा से इस कुकृत्य में भाग लेने के लिए सलाखों के पीछे भेज दिया गया है. इस हफ्ते की सुनवाई के दौरान दोनों को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है.
लास वेगास रिव्यू जर्नल (The Las Vegas Review Journal) ने पीड़ितों में से एक के बयान को कोट्स करते हुए लिखा कि 'मैं उसके लिए सिर्फ एक ऐसी चीज थी जिसके साथ वो अपने भयानक कुकर्मों को अंजाम दे सकता था. वो न होता तो हमारी जिंदगी बेहतर होती.' बता दें कि पीड़िता अब ग्रेजुएट हो गई है और अपनी जिंदगी के इस दर्दनाक वाकये को भुलाकर आगे बढ़ने की कोशिश कर रही है.