नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से जुड़ी जानकारियों के बीच एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक व्यक्ति को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि कथित तौर पर सब्जी विक्रेता जानलेवा वायरस फैलाने के लिए सब्जियों और फलों पर थूक लगा रहे है. हालांकि इस फर्जी ऑडियो क्लिप को एक सांप्रदायिक विशेष को निशाना बनाकर फैलाया जा रहा है.
भारत सरकार के अंतर्गत आने वाली पीआईबी (PIB) ने इस वायरल ऑडियो क्लिप की सच्चाई बताई है. पीआईबी की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया है " सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो क्लिप में दावा किया गया है कि सब्जी विक्रेता सब्जियों / फलों को चाट कर या थूक कर कोविड-19 (COVID-19) का प्रसार कर रहे हैं. ऑडियो क्लिप में किया गया दावा गलत है और समाज में दरार लाने के इरादे से बनाया गया है." NASA ने जारी नहीं की रात 9 बजे की कोई तस्वीर, जानें वायरल हो रहे इस दावे की सच्चाई
पिछले कुछ दिनों से देखा गया है कि समाज के एक खास वर्ग को निशाना बनाते हुए कई तरह की फर्जी और आधारहीन बाते फैलाई जा रही है. इस संबंध में प्रशासन और पुलिस ने कड़ी चेतावनी दते हुए कई लोगों को पकड़ा है और केस दर्ज कर जेल भेजा है.
A viral audio clip is circulating on social media claiming that vegetable sellers are spreading #Covid19 by licking or spitting on vegetables/fruits.
The claim made in the audio clip is false & intended to create disharmony in society.
Read: https://t.co/6os3CuQag9 pic.twitter.com/TtzJnwsByE
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) April 9, 2020
कुछ दिन पहले भी सोशल मीडिया पर एक फर्जी वीडियो में दावा किया गया था कि कुछ मुस्लिम समुदाय के लोग चम्मच, प्लेट और बर्तनों पर अपनी लार लगा रहे हैं और कोरोना वायरस फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कोरोना को फैलाने के लिए मुस्लिम चाट रहे हैं बर्तन? पुराना वीडियो झूठे दावों के साथ सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है वायरल; जानिए इसकी सच्चाई
सोशल मीडिया पर इन दिनों कोरोना वायरस से संबंधित हर फेक न्यूज जंगल की आग की तरह फैल रही है. ऐसे में हम आपसे अपील करते है कि किसी भी ऑनलाइन खबर या पोस्ट पर विश्वास करने से पहले उसकी प्रामाणिकता की जांच जरुर कर लें. सोशल मीडिया पर ऐसी झूठी खबरों को शेयर करने से परहेज करें.