⚡एन बालाजी, मिगुएल रेयेस-वरेला पुरुष युगल के दूसरे दौर में पहुंचे
By IANS
भारत के एन श्रीराम बालाजी और उनके मैक्सिकन जोड़ीदार मिगुएल एंजेल रेयेस-वरेला ने गुरुवार को रॉबिन हासे और एलेक्जेंडर नेडोवेसोव को सीधे सेटों में हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन पुरुष युगल स्पर्धा के दूसरे दौर में प्रवेश किया.