अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो साझा किया. जिसमें पाकिस्तान की अरीशा अंसारी जो एक अंडर-19 क्रिकेट खिलाड़ी हैं, उन्होंने ने कहा कि वह स्मृति मंधाना की नंबर वन फैन हैं. अरीशा अंसारी ने यह भी कहा कि वह स्टार भारतीय महिला क्रिकेटर से मिलना चाहती हैं. अरीशा की स्मृति मंधाना से मिलने की भी इच्छा है. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि उन्होंने स्मृति को अपने इंस्टाग्राम पर कई बार मैसेज किया है लेकिन अरीशा को कभी जवाब नहीं मिला. अरीशा अंसारी ने यह भी कहा कि उन्हें मंधाना की ओवर-द-कवर लॉफ्टेड ड्राइव और उनकी मुस्कुराहट पसंद है.
बता दें की भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और आयरलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा वनडे में स्मृति मंधाना ने शानदार शतक जड़ा. मंधाना ने अपना शतक सिर्फ 70 गेंदों में पूरा किया. स्मृति मंधाना ने तीसरे वनडे में 80 गेंदों में 135 रनों की पारी खेली. इस दौरान मंधाना ने 12 चौके और 7 छक्के लगाई. यह शतक लगाते ही मंधाना ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने दर्ज कर लिया. दरअसल, मंधाना भारत की ओर से वनडे में सबसे तेज शतक लगाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर के नाम था. हरमनप्रीत कौर ने 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेंगलुरु में 87 गेंदों में शतक जड़ा था.
स्मृति मंधाना की फैन नंबर 1 हैं पाकिस्तान की अरीशा अंसारी, देखें
View this post on Instagram
महिला वनडे में भारत की ओर से सबसे ज्यादा शतक
स्मृति मंधाना का यह वनडे में 10वां शतक था. इसके साथ ही वह भारत की ओर से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं. इसके अलावा महिला वनडे में सबसे ज़्यादा शतक लगाने के मामले में टैमी ब्यूमोंट के साथ 10 शतक लगाकर बराबरी कर संयुक्त रूप से तीसरी बल्लेबाज बनी गई हैं. वहीं इस लिस्ट में नंबर एक पर ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग हैं, जिन्होंने ने वनडे में सबसे ज्यादा 15 शतक लगाई हैं.