Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजनीतिक पार्टियां वोटरों को लुभाने के लिए विभिन्न वादे कर रही हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में तीन और बड़े ऐलान किए हैं. कांग्रेस ने कहा कि यदि पार्टी दिल्ली चुनाव में जीतती है, तो लोगों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा और साथ ही मुफ्त राशन किट वितरित करने के साथ ही 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त में दिए जाएंगे.
कांग्रेस ने टीनों गारंटी के ऐलान के बाद सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा, हम महंगाई मुक्ति योजना के तहत 500 रुपए में गैस सिलेंडर और राशन किट भी फ्री देंगे. इस राशन किट में 2 किलो चीनी, 1 लीटर तेल, 6 किलो दाल और 250 ग्राम चाय पत्ती मिलेगी. इसके अलावा, हम फ्री बिजली योजना के तहत 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे. इन गारंटियों के तहत हम दिल्ली के लोगों को राहत देंगे, ताकि वे महंगाई की चिंता से दूर रहें. यह भी पढ़े: Delhi Election 2025: महिलाओं के भरोसे दिल्ली चुनाव! अब कांग्रेस ने ‘प्यारी दीदी योजना’ का किया ऐलान, महिलाओं को प्रति माह ₹2,500 देने का किया वादा (Watch Video)
चुनाव को लेकर कांग्रेस के तीन और बड़े ऐलान
हम महंगाई मुक्ति योजना के तहत 500 रुपए में गैस सिलेंडर और राशन किट भी फ्री देंगे।
इस राशन किट में 2 किलो चीनी, 1 लीटर तेल, 6 किलो दाल और 250 ग्राम चाय पत्ती मिलेगी।
इसके अलावा, हम फ्री बिजली योजना के तहत 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे।
इन गारंटियों के तहत हम दिल्ली के लोगों को… pic.twitter.com/KpMvrOV39v
— Congress (@INCIndia) January 16, 2025
कांग्रेस ने दिल्ली में संवाददाता कांफ्रेंस कर की घोषणा
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने यहां अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के दिल्ली प्रभारी काजी निजामुद्दीन और कांग्रेस की दिल्ली इकाई के प्रमुख देवेंद्र यादव के साथ संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह घोषणा की.
कांग्रेस इससे पहले प्यारी दीदी योजना समेत अन्य घोषणा कर चुकी हैं
इससे पहले कांग्रेस ने दिल्ली में प्यारी दीदी योजना की ऐलान किया. जिस योजना के तहत कांग्रेस ने महिलों को हर महीने 2,500 रुपये मासिक आर्थिक सहायता देने का वादा किया गया. इसके बाद कांग्रेस ने 'जीवन रक्षा योजना' की घोषणा की, जिसके तहत 25 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा देने का वादा किया गया. वहीं दिल्ली में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को एक साल तक हर महीने 8,500 रुपये देने का भी वादा किया.
आप और बीजेपी भी कर चुकी हैं कई चुनावी वादों का ऐलान
हालांकि कांग्रेस ही नहीं बल्कि दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आमदी पार्टी ने महिलाओं को 2100 रूपये देने जैसे कई वादें किए हैं. वहीं जता को लुभाने को लेकर बीजेपी भी पीछे नहीं है. वह दिल्ली वासियों को मुफ्त में बिजली देने समेत कई चुनावी वादें कर चुकी हैं.
दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान
दिल्ली में 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान पांच फरवरी को होगा और मतों की गिनती आठ फरवरी को होगी. दिल्ली के चुनाव में 1.55 करोड़ से ज्यादा मतदाता वोट डालेंगे. हालांकि दिल्ली चुनाव से पहले एक लाख 41 हजार से ज्यादा मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए हैं, जबकि तीन लाख आठ हजार से ज्यादा नए मतदाताओं का नाम लिस्ट में जोड़ा गया है.