Delhi Election 2025: महिलाओं के भरोसे दिल्ली चुनाव! अब कांग्रेस ने 'प्यारी दीदी योजना' का किया ऐलान, महिलाओं को प्रति माह ₹2,500 देने का किया वादा (Watch Video)
Photo- X/@INCDelhi

Congress Launches ’Pyari Didi Yojana': दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने सोमवार को महिलाओं के लिए खास योजना का ऐलान किया. ‘प्यारी दीदी’ योजना के तहत पार्टी ने सरकार बनने पर हर महिला को 2,500 रुपये महीने देने का वादा किया है. यह घोषणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने की. उन्होंने कहा, "जैसा हमने कर्नाटक में किया, वैसा ही दिल्ली में करेंगे. कांग्रेस सरकार बनते ही इस योजना को लागू किया जाएगा."

इस मौके पर दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव, पार्टी के दिल्ली प्रभारी काज़ी निज़ामुद्दीन और अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे.

ये भी पढें: ‘Delhi Election 2025: आप’ सत्ता में लौटी तो ‘‘पानी के बढ़े हुए बिल’’ माफ कर दिए जाएंगे: अरविंद केजरीवाल

कांग्रेस ने 'प्यारी दीदी योजना' का किया ऐलान

महिलाओं को दिया 2,500 रुपये महीना देने का वादा

केजरीवाल सरकार का भी ऐलान

दिल्ली में आप सरकार ने भी हाल ही में महिलाओं के लिए ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ शुरू करने का ऐलान किया है. इस योजना के तहत महिलाओं को दी जाने वाली मासिक आर्थिक सहायता को 1,000 रुपये से बढ़ाकर 2,100 रुपये करने का वादा किया गया है. हालांकि, यह राशि चुनाव के बाद ही दी जाएगी. आप सरकार की इस योजना का लाभ केवल 18 साल से ऊपर की महिला मतदाताओं को मिलेगा.

आप बनाम कांग्रेस: चुनावी मुकाबला

इस बार मुकाबला और भी दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि कांग्रेस ने 70 में से 47 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. आप ने सभी 70 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. बीजेपी ने भी अपनी पहली सूची जारी कर दी है. बीजेपी ने नई दिल्ली सीट से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सांसद प्रवेश वर्मा को मैदान में उतारा है.