सोशल मीडिया पर आए दिन तरह-तरह की फर्जी खबरें वायरल होती रहती हैं. खासकर केंद्र सरकार (Central government) की योजनाओं को लेकर विभिन्न दावे करने वाली खबरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. इस बीच एक खबर वायरल हो रही है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार सभी महिलाओं को 'प्रधानमंत्री नारी शक्ति योजना' के तहत 2 लाख 20 हजार रूपए की नकद धनराशि और साथ ही 25 लाख रुपये तक का लोन दे रही है.
यह दावा एक युट्यूब वीडियो में किया जा रहा है. वायरल वीडियो में दावा किया गया है कि PM नारी शक्ति योजना 2021... बिना गारंटी, बिना ब्याज, बिना सिक्योरिटी SBI दे रहा है सभी महिलाओं को 25 लाख का लोन.
PIB फैक्ट चेक
एक #YouTube वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार सभी महिलाओं को 'प्रधानमंत्री नारी शक्ति योजना' के तहत 2 लाख 20 हजार रूपए की नकद धनराशि और साथ ही ₹25 लाख तक का लोन दे रही है#PIBFactCheck
▶️यह दावा #फर्जी है
▶️केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है pic.twitter.com/hMUGSRQz2L
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) November 17, 2021
PIB फैक्ट चेक ने इस दावे की सत्यता की जांच की. PIB ने बताया कि, "यह दावा फर्जी है. केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है. ऐसी फर्जी वेबसाइट पर अपनी निजी जानकारी साझा न करें. किसी भी खबर या पोस्ट पर विश्वास करने से पहले उसकी प्रामाणिकता की जांच जरुर कर लें. अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहें.
यह दावा पूरी तरह फर्जी है. इस तरह की खबरों के झांसे में न आएं. हम पाठकों से अपील करते हैं कि ऐसी फर्जी खबरों पर विश्वास न करें. किसी भी खबर को बिना जांच-पड़ताल के सच न मानें न ही शेयर करें. इस तरह के फर्जी खबरें कई तरह की मुसीबत ला सकती हैं.
Fact check
केंद्र सरकार सभी महिलाओं को 'प्रधानमंत्री नारी शक्ति योजना' के तहत 2 लाख 20 हजार रूपए की नकद धनराशि और साथ ही 25 लाख रुपये तक का लोन दे रही है.
यह दावा फर्जी है. केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है.