Fact Check: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 12 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 355 नए केस सामने आने के बाद शनिवार को भारत में कोविड-19 (COVID-19) मामलों की संख्या बढ़कर 2902 तक पहुंच गई. देश में रिपोर्ट किए गए कुल पॉजिटिव मामलों में अब तक 68 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2650 केस एक्टिव हैं और 183 ठीक या फिर डिस्चार्ज हो चुके हैं. देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं और रोजाना संक्रमण के कई नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं. हालांकि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग का ऐलान करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minditer Narendra Modi) ने बीते 25 मार्च को 21 दिवसीय देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) का ऐलान किया था, जो 14 अप्रैल तक चलेगा.
लॉकडाउन का आज ग्यारहवां दिन है, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारत में लॉकडाउन की अवधि बढ़ सकती है. देश में लॉकडाउन की अवधि 4 मई तक बढ़ सकती है, इस दावे के साथ यह मैसेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, लेकिन जब पीआईबी (PIB) ने इस मैसेज की पड़ताल की तो पता चला कि यह मैसेज फेक यानी फर्जी है, क्योंकि सरकार द्वारा अभी तक लॉकडाउन अवधि के विस्तार को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है. यह भी पढ़ें: Fact Check: लॉकडाउन के बीच PM-SYM Pension Scheme को लेकर वॉट्सऐप पर मैसेज वायरल, पोस्ट में घरेलू कामगारों से इस योजना के लिए नामांकन करने की अपील, जानें क्या है सच्चाई?
देखें PIB फैक्ट चेक
#Claim: Lockdown restrictions in India may extend.#FactCheck: No. There has been no such announcement made by the Government for an 'extension of lockdown' period.
Do not believe any bogus claims.#IndiaFightsCorona
Via @PIBFactCheck pic.twitter.com/OQgtcXx39D
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) April 4, 2020
बता दें कि लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने को लेकर न तो पीएम मोदी ने कोई घोषणा की है और न ही इसके संबंध में कोई आधिकारिक सूचना सामने आई है, इसलिए इस वायरल मैसेज की सत्यता प्रमाणित नहीं होती है. ऐसे में बेहतर यही होगा कि आप इस तरह के फर्जी संदेशों पर भरोसा न करें और किसी भी दावे पर भरोसा करने से पहले उसकी सत्यता की जांच कर लें. यह भी पढ़ें: Fact Check: COVID-19 संबंधित मैसेज, पोस्ट वाट्सएप ग्रुप में शेयर करने से होगी सजा ? PIB ने पड़ताल कर बताई सच्चाई
गौरतलब है कि कोरोना वायरस का प्रकोप जितनी तेजी से दुनिया के तमाम देशों को अपनी चपेट में लेता जा रहा है, उतनी ही तेज रफ्तार से कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर फेक मैसेजेस और वीडियो का प्रसार हो रहा है. ऐसी स्थिति में यह हम सभी के लिए बेहद जरूरी है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे किसी भी संदेश या वीडियो की सत्यता जाने बगैर उन पर भरोसा न करें.
Fact check
भारत में लॉकडाउन अवधि का विस्तार हो सकता है.
लॉकडाउन के विस्तार अवधि को लेकर सरकार ने कोई घोषणा नहीं की है, इसलिए ऐसे किसी भी फर्जी दावे पर विश्वास न करें.