जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) ने अभी तक दुनिया भर में 16000 से ज्यादा जानें ले ली हैं और इससे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. भारत में भी इससे अभी तक 15 लोग मौत के मुंह में समा गए हैं. विश्व के कई देशों में इस समय लॉकडाउन कर दिया गया. लोग अपने घरों में बंद हैं और सारी जानकारियों के लिए सोशल मीडिया पर ही निर्भर हैं. हालांकि इस समय कई फेक न्यूज़ भी वायरल हो रही हैं. ऐसी ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें एक कपल कोरोना वायरस से मरने से पहले मास्क पहन एक-दूसरे को किस करता नज़र आ रहा है. कहा जा रहा है कि यह दोनों इटली के डॉक्टर हैं. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि दोनों ने साथ में 134 मरीज़ों का इलाज किया था. आपको बता दें कि यह तस्वीर तो असली है, लेकिन उसके साथ जो दावा किया जा रहा है, वह बिल्कुल गलत है.
यह तस्वीर स्पेन के बार्सलोना एयरपोर्ट पर फोटोग्राफर Emilio Morenattiat (AP) ने ली थी. यह न्यूज़ आर्टिकल में छपी थी. यही तस्वीर इन दिनों इंस्टाग्राम, ट्विटर पर शेयर की जा रही है और कहा जा रहा है कि दोनों इटली के डॉक्टर हैं. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है- '' इन दो इटालियन डॉक्टरों ने दिन-रात काम कर के 134 मरीजों की जान बचाई थी, लेकिन इस दिन वो भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए. दोनों ने एक-दूसरे को आखिरी बार देखा. अगले घंटे दोनों मर गए. कोरोना की वजह से बनी यह कहानियां मनुष्य के इतिहास को हमेशा डराएंगी. '' जैसा कि हमने बताया यह कहानी झूठी है.
देखें, वायरल तस्वीर...
दो हफ्ते पहले NBC रिपोर्ट में यह तस्वीर छपी थी, जिसपर लिखा था- '' स्पेन के बार्सलोना एयरपोर्ट पर किस करता एक कपल. '' इसलिए इस मुश्किल समय में आप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही किसी भी खबर पर आंख मूंद कर विश्वास मत करिए. कुछ समय पहले COVID-19 से संक्रमित एक महिला का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह अपने अनुभव शेयर कर रही है. इस वीडियो के लिए कहा गया कि इसमें दिख रही महिला कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी सोफी ट्रूडो हैं. हालांकि यह खबर भी झूठी थी.
Fact check
कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज करने से इटली के डॉक्टर कपल की गई जान.
यह तस्वीर स्पेन के बार्सलोना एयरपोर्ट के एक कपल की है.