Fact Check: क्या गाय जता रही थी तेंदुए के बच्चे से प्यार? जानें लॉकडाउन के दौरान वायरल हुई तस्वीर की सच्चाई
तेंदुए के बच्चे से प्यार जताती गाय (Photo Credits: Twitter)

Fact Check: कोरोना वायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown)के बीच जानवरों की कई तस्वीरें और वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसी कड़ी में एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक गाय (Cow) तेंदुए के शावक (Leopard Cub)  के साथ प्यार जताती हुई नजर आ रही है. तस्वीर के साथ दावा किया गया है कि तेंदुए का शावक 20 दिन का है और उसने मां को खो दिया है. साथ ही कहा गया है कि गाय ने उस शावक को दूध भी पिलाया है. इस वायरल तस्वीर को देखने के बाद कई यूजर्स ने कहा कि गाय सभी प्रजातियों के बच्चों के लिए एक मां है, लेकिन सवाल यह है कि यह छवि कितनी प्रामाणिक है और कितनी पुरानी है?

गूगल पर एक रिवर्स सर्च का इस्तेमाल करते हुए फैक्ट चेक किया गया तो ऑन फॉरेस्ट में साल 2014 का एक लेख मिला. टाइम्स ऑफ इंडिया पर इससे संबंधित एक और कहानी मिली, जिसकी तारीख 25 अक्टूबर 2002 के आसपास की थी. वैरीफिकेशन के पहले चरण से पता चला कि तस्वीर हाल ही की नहीं है, बल्कि 18 साल पहले की है.

ट्विटर यूजर्स द्वारा शेयर की गई गलत जानकारी

ट्विटर यूजर्स ने तस्वीरों को शेयर करने के साथ यह दावा भी किया है कि जब तेंदुए का शावक 20 दिन का था, तब उसने मां को खो दिया था और गाय ने उसे दूध पिलाया था. इस रिश्ते के कारण वह कई बार रात के समय गाय से मिलने के लिए उसके पास पहुंचा और गाय ने उससे प्यार जताया. यह भी पढ़ें: अच्छी खबर! मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ के 6 बच्चों और तेंदुए के 3 बच्चों का हुआ जन्म, देखें तस्वीरें

यह है तस्वीर की सच्चाई  

यूजर्स द्वारा किया गया यह दावा भी असत्यापित था, क्योंकि साल 2002 की टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में ऐसा कुछ भी दावा नहीं किया गया था. रिपोर्ट में एक वन अधिकारी द्वारा दावा किया गया था कि जंगली जानवरों का व्यवहार तब बदल जाता है, जब वे जंगल के वातावरण की तुलना में ग्रामीण आवास के करीब होते हैं. यह तस्वीर असम की नहीं, बल्कि गुजरात की है.

बहरहाल फैक्ट चेक के निष्कर्ष के अनुसार, इंटरनेट यूजर्स द्वारा शेयर की गई तस्वीरें वास्तविक हैं, लेकिन साथ में दिए गए संदर्भ और विस्तृत कहानियां झूठी हैं, इसलिए पाठकों से सोशल मीडिया पर असत्यापित और फर्जी खबरों से सावधान रहने की सलाह दी जाती है.

Fact check

Fact Check: क्या गाय जता रही थी तेंदुए के बच्चे से प्यार? जानें लॉकडाउन के दौरान वायरल हुई तस्वीर की सच्चाई
Claim :

असम में 20 दिवसीय तेंदुए के बच्चे से प्यार जताती गाय की तस्वीर वायरल हुई. अपनी मां खो चुके शावक को गाय ने दूध पिलाया था.

Conclusion :

इंटरनेट यूजर्स द्वारा शेयर की गई तस्वीरें वास्तविक हैं, लेकिन यह साल 2002 की है. इससे संबंधित कहानी फेक है.

Full of Trash
Clean