नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर फेक खबरों को लेकर मानों बाढ़ सी आ गई है. क्योंकि आए दिन सोशल मीडिया पर फेक खबरें वायरल हो रही हैं. कुछ इसी तरह से एक खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हुई है. इसमें यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार बेरोजगारों को प्रति माह ₹3800 तक का बेरोजगारी भत्ता (Unemployment Allowance) प्रदान कर रही है. पोस्ट के साथ फैलाए जा रहे संदेश में कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता वर्ष 2021 के नाम से एक योजना शुरू की है. यह योजना आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत है. हालांकि पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) में इस खबर को फेक बताया गया है.
वायरल पोस्ट में कहा जा रहा है कि नए वर्ष के साथ आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करने के लिए यह योजना शुरू की गई है. योजना के लिए 18 वर्ष से लेकर 50 वर्ष तक की आयु वाले भारतीय नागरिक पात्र हैं. इस आयु वर्ग के बेरोजगारों को 3,800 रुपए तक बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. वायरल पोस्ट में बताया गया है कि योजना के तहत आयु वर्ग के अनुसार भत्ते की राशि अलग-अलग होगी. वहीं इस खबर को वायरल होने के बाद लोग इस पर भरोसा ना करें, पीआईबी (PIB) तरफ से कहा गया कि केंद्र सरकार की तरफ से इस तरह की कोई योजना नहीं शुरू की गई हैं. यह भी पढ़े: Fact Check: रेलवे बोर्ड ने 1 फरवरी 2021 से सभी पैसेंजर ट्रेन, लोकल और यात्री स्पेशल ट्रेन चालू करने का किया ऐलान? जानें क्या है खबर की सच्चाई
वायरल खबर:
दावा:- एक मैसेज में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार बेरोजगारों को प्रति माह ₹3800 तक का बेरोजगारी भत्ता प्रदान कर रही है।#PIBFactCheck:- यह दावा फर्जी है। केंद्र सरकार ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है। pic.twitter.com/CwedA2UKRB
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) January 27, 2021
हम पाठकों से भी यही अनुरोध कर रहे हैं कि सोशल मीडिया पर जो भी इस तरह की खबरे आए दिन वायरल हो रही है. उन खबरों पर भरोसा करने से पहले उसकी हकीकत जरूर जांच लें. इसके बाद ही ऐसी खबरों पर भरोसा करें. जब तक खबरों की जांच परख खुद ना कर लें तक तक ना तो खुद ऐसी खबरों पर भरोसा करें और ना ही दूसरो को इसके बारे में बताये.
Fact check
केंद्र सरकार बेरोजगारों को प्रति माह ₹3800 तक का दे रही है बेरोजगारी भत्ता
पीआईबी फैक्ट चेक में खबर को फेक बताया गया