ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश: ग्रेटर नोएडा में आएं दिन मारपीट की घटनाएं सामने आती है. जहां पर छोटी छोटी बातों को लेकर मारपीट होती है. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. जहां पर कुछ युवक एक शख्स के साथ जमकर मारपीट कर रहे है. ये घटना सूरजपुर थाना क्षेत्र की एवीजी हाइट सोसाइटी मार्केट की है. जहांपर देखा जा सकता है की कुछ युवक इस अकेले युवक के साथ जमकर मारपीट कर रहे है.
इस दौरान उसके कपड़े भी फाड़ दिए गए, इसके साथ ही नीचे गिरने के बाद उसको डंडे से भी पीटा गया. इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है. जो की काफी भयावह है. इस घटना के बाद परिसर में काफी देर के लिए तनाव फ़ैल गया था. बताया जा रहा है, पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये भी पढ़े:VIDEO: ग्रेटर नोएडा में थार सवार युवकों ने टोल प्लाजा पर मचाया उत्पात, कर्मचारियों को जमकर पीटा, सीसीटीवी आया सामने
युवक के साथ दबंगों ने की जमकर मारपीट
You can give Greek names to blocks, Italian to apartments, you can break it into sectors, you can coin an acronym to name it, call it a city and adorn it with the prefix greater, fill it with the privileged but a village is a village is a village. Jai ho! pic.twitter.com/lhTYjw1MIm
— ᴋᴀᴍʟᴇsʜ sɪɴɢʜ / tau (@kamleshksingh) November 14, 2024
जानकारी के मुताबिक़ अमिश नाम का युवक सोसाइटी के मार्केट में शेविंग करने के लिए आया हुआ था. उसने पार्किंग में अपनी बाइक खड़ी कर दी. इसी दौरान वहांपर सकीपुर गांव का कृष्ण भी आ गया और पार्किंग को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया.
ये विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया की दोनों के बीच मारपीट होने लगी और कृष्ण के साथ मौजूद उसके सभी दोस्तों ने मिलकर अमिश की जमकर पिटाई की. इस दौरान उसके कपड़े भी फट गए, युवक के नीचे गिरने के बाद भी उसको डंडे से पीटा गया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू की है. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @kamleshksingh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.