Facts Check: क्या भारत में वक्फ बोर्ड की संपत्तियां पाकिस्तान के क्षेत्रफल से ज्यादा हैं? यहां जानें भ्रामक दावे का असली सच

Facts Check: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारत में वक्फ बोर्ड के पास जो संपत्तियां हैं, वह पाकिस्तान के क्षेत्रफल से भी बड़ी हैं. पोस्ट में लिखा गया है, "पाकिस्तान का क्षेत्रफल 8.81 लाख वर्ग किलोमीटर है, जबकि वक्फ बोर्ड का क्षेत्रफल 9.4 लाख वर्ग किलोमीटर है. एक पाकिस्तान बाहर बना और एक पाकिस्तान भारत के अंदर है. यह कांग्रेस का अद्भुत काम है." लेकिन इस दावे की सच्चाई जांचने पर सामने आया कि यह पूरी तरह से गलत है.

'इंडिया टुडे' ने अपने फैक्ट चेक में बताया कि वक्फ बोर्ड के पास कुल संपत्ति 9.40 लाख एकड़ है, जो लगभग 3,804 वर्ग किलोमीटर के बराबर है. जबकि पाकिस्तान का कुल क्षेत्रफल 8,81,913 वर्ग किलोमीटर है, जो वक्फ बोर्ड के पास जितनी संपत्ति से 231 गुना बड़ा है.

ये भी पढें: Facts Check: क्या श्रम मंत्रालय ने इंस्टाग्राम पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है? यहां जानें भ्रामक दावे की असली सच्चाई

क्या भारत में वक्फ बोर्ड की संपत्तियां पाकिस्तान के क्षेत्रफल से ज्यादा हैं? 

वक्फ बोर्ड की संपत्तियों की सच्चाई को समझने के लिए हमें एक रिपोर्ट मिली, जो 8 अगस्त को इकोनॉमिक टाइम्स में प्रकाशित हुई थी. रिपोर्ट में बताया गया था कि रेलवे और रक्षा मंत्रालय के बाद वक्फ बोर्ड भारत में तीसरी सबसे बड़ी जमीन मालिक संस्था है. वक्फ बोर्ड के पास 8,70,000 संपत्तियां हैं, जो 9.4 लाख एकड़ भूमि पर फैली हुई हैं. इनकी अनुमानित कुल मूल्य 1.2 लाख करोड़ रुपये है. वहीं, प्रेस सूचना ब्यूरो द्वारा 13 सितंबर को जारी की गई रिपोर्ट में भी इस बात की पुष्टि की गई है कि वक्फ बोर्ड भारत की सबसे बड़ी जमीन मालिक संस्था है, जो भारतीय रेलवे और सशस्त्र बलों के बाद तीसरे स्थान पर है.

इस बीच, इस मामले में भारत सरकार के अल्पसंख्यक मंत्रालय के अधिकारियों ने भी कहा कि वक्फ बोर्ड के पास जो संपत्तियां हैं, उनका आकार पाकिस्तान के क्षेत्रफल से कई गुना छोटा है. मोहम्मद अली खान, जो केंद्रीय वक्फ काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद रहे हैं, ने कहा कि सोशल मीडिया पर जो दावा किया जा रहा है, वह पूरी तरह से गलत है. उन्होंने यह भी कहा कि वक्फ बोर्ड की संपत्तियों के बारे में जो जानकारी मंत्रालय ने दी है, वह पूरी तरह से सही है.

इस भ्रम को फैलाने वाली जानकारी को सही तरीके से जांचने के बाद, यह स्पष्ट हो गया है कि पाकिस्तान के क्षेत्रफल के मुकाबले वक्फ बोर्ड के पास जो संपत्तियां हैं, वह बहुत छोटी हैं.  इसलिए यह जरूरी है कि हम सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली जानकारी को बिना जांचे-परखे ना मानें.