Australia National Cricket Team vs India National Cricket Team, 5th Test Match: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों के टेस्ट सीरीज (Test Series) का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच 3 जनवरी से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच चौथा मुकाबला सिडनी (Sydney) के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में भारतीय समयानुसार सुबह 5:00 बजे से खेला जाएगा. चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 184 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सीरीज में 2-1 की बढ़त भी ली हैं. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में हैं. जबकि, ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई पैट कमिंस (Pat Cummins) कर रहे हैं. Team India Test Stats At SCG: टेस्ट क्रिकेट में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में टीम इंडिया का कुछ ऐसा रहा हैं प्रदर्शन, भारतीय टीम के आकंड़ों पर एक नजर
अब सीरीज का पांचवां टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी. टीम को अगर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज अपने पास बरकरार रखनी है तो उसे सिडनी में हर हाल में जीतना होगा. इसके अलावा सिडनी में जीत हासिल करके टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी जिंदा रखेगी. सिडनी में खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट में टीम इंडिया अपनी प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव कर सकती हैं.
अब सीरीज में टीम इंडिया पीछे भी हो गई है और लंबे समय बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भी हाथ से जाने का खतरा मंडराने लगा है. इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को बल्लेबाजी और कप्तानी के लिए काफी आलोचना झेलनी पड़ी है.
सिडनी टेस्ट में इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतर सकती हैं टीम इंडिया
मेलबर्न टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा दोबारा यशस्वी जायसवाल के साथ एक बार फिर पारी की शुरूआत कर सकते हैं. वहीं तीसरे और चौथे नंबर पर शुभमन गिल और विराट कोहली बल्लेबाजी करने आ सकते हैं. रवींद्र जडेजा की जगह शुभमन गिल की टीम में वापसी हो सकती हैं. पहले दोनों टेस्ट मैचों में पारी की शुरूआत करने वाले केएल राहुल को नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते है. छठे पायदान पर ऋषभ पंत को बल्लेबाजी पर भेजा जा सकता है.
नितीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया है. जिसके बाद सिडनी टेस्ट में नितीश कुमार रेड्डी की जगह लगभग पक्की है, लेकिन स्पिनर के सवाल ने टीम इंडिया को घेरा हुआ है. मेलबर्न टेस्ट में प्रदर्शन और मौजूदा फॉर्म को देखते हुए वाशिंगटन सुंदर प्लेइंग इलेवन में नजर आ सकते है. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज दोनों छोर से नई गेंद का जिम्मा संभालते नजर आ सकते हैं. जबकि, आकाश दीप की छुट्टी हो सकती है. आकाश दीप की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज.