Australia National Cricket Team vs India National Cricket Team, 5th Test Match: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों के टेस्ट सीरीज (Test Series) का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच 3 जनवरी से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच चौथा मुकाबला सिडनी (Sydney) के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में भारतीय समयानुसार सुबह 5:00 बजे से खेला जाएगा. चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 184 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सीरीज में 2-1 की बढ़त भी ली हैं. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में हैं. जबकि, ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई पैट कमिंस (Pat Cummins) कर रहे हैं. Virat Kohli Test Record Against Australia: टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं विराट कोहली का प्रदर्शन, ‘रन मशीन; के आंकड़ों पर एक नजर
अब सीरीज का पांचवां टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी. सिडनी में जीत हासिल करके टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी जिंदा रखेगी. सिडनी में खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पर सबकी निग़ाहें टिकी होंगी. विराट कोहली का फॉर्म इन दिनों कुछ खास नहीं रहा है.
सिडनी में कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया का प्रदर्शन
बता दें कि टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टेस्ट मैच सिडनी में खेला जाएगा. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में टीम इंडिया का प्रदर्शन निराशाजनक रहा हैं. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में टीम इंडिया ने अभी तक कुल 13 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया को सिर्फ एक में जीत हासिल की है और पांच मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा हैं. वहीं दोनों टीमों के बीच 7 टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं. जबकि, टीम इंडिया ने साल 2019 और साल 2021 में सिडनी में खेले गए टेस्ट मैचों को ड्रॉ करवाया था.
सिडनी को जीतकर टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-2 की बराबरी करना चाहेगी. इसके अलावा आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एंट्री करने का रास्ता खोलेगी. इसके बाद फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को श्रीलंका के ऊपर निर्भर रहना होगा और ये दुआ करनी होगी कि श्रीलंका की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में एक जीत ले और एक ड्रॉ करवा ले.