Australia National Cricket Team vs India National Cricket Team, 4th Test Match Day 5: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों के टेस्ट सीरीज (Test Series) का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से खेला गया. दोनों टीमों के बीच चौथा मुकाबला मेलबर्न (Melbourne) के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में खेला गया. चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 184 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सीरीज में 2-1 की बढ़त भी ली हैं. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में हैं. जबकि, ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई पैट कमिंस (Pat Cummins) कर रहे हैं. Team India Full Schedule 2025-27: अगले तीन साल में टीम इंडिया खेलेगी कुल इतने मुकाबले, इस टीम के साथ दो बार होगी भिड़ंत; 2027 तक फुल पैक है शेड्यूल
फिलहाल खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया विराट कोहली अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं. मेलबर्न में खेले गए सीरीज के चौथे बॉक्सिंग-डे टेस्ट में विराट कोहली ने अपनी पहली पारी में 36 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में 5 रन बनाकर आउट हुए. यह इस साल विराट कोहली की आखिरी पारी साबित हुई. इस बीच साल 2024 में विराट कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट में किए प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में कुछ ऐसा रहा विराट कोहली का प्रदर्शन
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली लगातार निराश कर रहे हैं. विराट कोहली ने 4 टेस्ट मैचों की 7 पारियों में 27.83 की औसत के साथ 167 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 100 रन बनाए, जो इनकी इस दौरे पर इकलौती शतकीय पारी रही. इसके बाद से विराट कोहली लगातार फॉर्म तलाश रहे हैं. इस सीरीज में विराट कोहली ने 5, 100*, 7, 11, 3, 36 और 5 रन के स्कोर किए हैं.
इस साल कुछ ऐसा रहा हैं विराट कोहली का टेस्ट में औसत
बता दें कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इस साल 10 टेस्ट खेले हैं. विराट कोहली ने 19 पारियों में 24.52 की औसत के साथ 417 रन बनाए. इस बीच विराट कोहली ने एक शतक और एक ही अर्धशतक लगाया. यह साल 2011 के बाद विराट कोहली का दूसरा सबसे खराब औसत रहा. इससे पहले 2023 में विराट कोहली ने 8 टेस्ट खेले, जिसकी 12 पारियों में 55.91 की औसत के साथ 671 रन बनाए थे. विराट कोहली ने पिछले साल 2 शतक और इतने ही अर्धशतक लगाए थे.
टी20 इंटरनेशनल में कुछ ऐसा रहा विराट कोहली का प्रदर्शन
यह साल टी20 इंटरनेशनल में भी विराट कोहली का खराब प्रदर्शन रहा था. विराट कोहली ने साल 2024 में 10 मैच खेले हैं. जिसमें 18.00 की औसत और 119.20 की स्ट्राइक रेट के साथ 180 रन बनाए थे. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी विराट कोहली लगातार असफल रहे थे. विराट कोहली ने उस टूर्नामेंट में 8 पारियों में 18.87 की औसत से 151 रन बनाए थे. विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया.
इस साल विराट कोहली ने खेले सिर्फ 3 वनडे
इस साल भारतीय टीम ने सिर्फ 3 वनडे मैच खेले. इस दौरान दो मुकाबलों में टीम को शिकस्त मिली थी. इसके अलावा एक वनडे टाई रहा था. टीम इंडिया ने साल 2024 में सिर्फ श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे खेले और तीनों में विराट कोहली खेले थे. उस सीरीज में विराट कोहली ने 19.33 की औसत के साथ कुल 58 रन बनाए थे. विराट कोहली के स्कोर 24, 14 और 20 रन रहे थे.