Weather Forecast: घने कोहरे और कोल्ड डे के साथ न्यू ईयर की शुरुआत; पढ़ें नए साल के पहले सप्ताह कैसा रहेगा मौसम
Representational Image | PTI

Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर सहित पूरा उत्तर भारत इन दिनों कड़ाके की ठंड की चपेट में है. हिमालयी क्षेत्र में ताजा हिमपात ने कई स्थानों पर तापमान को शून्य से नीचे पहुंचा दिया है. वहीं मैदानों में हुई बारिश के बाद तापमान में आई कमी से लोगों को कंपकपी महसूस होने लगी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आगामी सप्ताह में शीतलहर के तेज होने और हिमालयी क्षेत्रों से लेकर मैदानी इलाकों तक ठंड के और बढ़ने की भविष्यवाणी की है. नए साल की शुरुआत कड़ाके की सर्दी से होने जा रही है.

Weather Forecast: 4 जनवरी से आ रहा ताजा पश्चिमी विक्षोभ, बारिश और बर्फबारी का अलर्ट; इन राज्यों में दिखेगा असर.

नए साल पर दिल्ली और आस-पास के इलाकों में नए साल के आगमन के साथ ही घने से बहुत घना कोहरे छाए रहने की संभावना है, जिससे विजिबिलिटी और दिन के तापमान पर काफी असर पड़ेगा. 1 जनवरी को ठंड का प्रकोप भी बढ़ने की उम्मीद है.

मौसम विभाग ने अपने लेटेस्ट अपडेट में बताया कि उत्तर पश्चिम भारत के कुछ स्थानों में अगले 24 घंटों के दौरान घना कोहरा और कोल्ड डे की स्थिति जारी रहने की संभावना है.

दिल्ली में बादलों से घिरा रहा साल का आखिरी दिन

दिल्ली में इस साल का आखिरी दिन मंगलवार को बादलों से घिरा रहा और अधिकतम तापमान 17.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 2.7 डिग्री कम है. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 2.6 डिग्री अधिक है.

दिल्ली में कैसा रहेगा साल का पहला दिन

मौसम विभाग ने दिल्ली में बुधवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने बताया कि राजधानी के अधिकतर क्षेत्रों में बुधवार को धुंध या हल्का कोहरा छाए रहने तथा कुछ स्थानों पर मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है. दिल्ली में बुधवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 17 और 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में बुधवार दोपहर के समय हवा की रफ्तार बढ़कर 14 से 18 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाने का अनुमान है तथा शाम तक यह धीरे-धीरे घटकर 8 किलोमीटर प्रति घंटा से कम हो जाएगी.

बारिश बर्फबारी के साथ नए साल की शुरुआत

IMD ने आने वाले दिनों में उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में तापमान में और गिरावट की संभावना जताई है. हिमालयी क्षेत्र में 1 जनवरी से 3 जनवरी तक हिमपात और बारिश का पूर्वानुमान है. 4 जनवरी से नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण यह स्थिति बनी रहेगी और 6 जनवरी तक पहाड़ों में बर्फबारी की संभावना है. इस दौरान मैदानों में बारिश की संभवना है.

मैदानी इलाकों में 4 से 6 जनवरी के बीच घना कोहरा रहेगा और ठंड भी बढ़ेगी. जम्मू-कश्मीर से लेकर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और बिहार-झारखंड तक गलन बढ़ेगी. ठंड के बढ़ते प्रकोप के साथ आने वाले दिनों में लोगों को सावधान रहने और गर्म कपड़ों का ध्यान रखने की सलाह दी गई है.