पटना, बिहार: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बिहार के पटना में हजारों श्रद्धालु गंगा नदी में डुबकी लगाने के लिए शहर पहुंचे है. जिसके कारण ट्रैफिक जाम की भीषण समस्या उत्पन्न हो गई है. पटना शहर के साथ कई सड़कों पर भीषण जाम लग गया है.
मुख्य रूप से दीघा रेलवे ब्रिज से लेकर गंगा नदी किनारे बने मरीन ड्राइव पर कई किलोमीटर जाम लग गया है. ट्रैफिक जाम के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और लोग घंटो से अपनी गाड़ियों में बैठे हुए है. गाडियां रेंगते हुए आगे बढ़ रही है. ये भी पढ़े:Chhath Puja 2024: महापर्व छठ के लिए पटना का एलसीटी घाट खतरनाक घोषित, सात घाट अनुपयुक्त
पटना की सड़कों पर लगा जाम
कार्तिक पूर्णिमा पर बिहार के गंगा घाटों पर उमड़ी भीड़!
#Patna #Bihar #KartikPurnima2024 #DehradunAccident #DiljitDosanjh #कार्तिक_पूर्णिमा pic.twitter.com/hil6I3zdaT
— Humara Bihar (@HumaraBihar) November 15, 2024
जाम की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी छपरा और सोनपुर जाने वाले यात्रियों को हुई. हालांकि, जो वाहन चालक दीघा होते हुए आरा जाने वाले थे, वो भी परेशान दिखे. जाम को देखकर ऐसा लग रहा था, जैसे मानो पूरा शहर सड़क पर आ गया हो. ब्रिज पर देखा जा सकता है की सड़क कई किलोमीटर तक जाम हो गई और वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई है. इसके साथ ही नीचे की सड़क पर वाहनों की लाइन लगी हुई है. हालांकि ट्रैफिक पुलिस इस जाम को हटाने का प्रयास कर रही है.