Duck Viral Video: न्यूयॉर्क सिटी में आयोजित मैराथन में बत्तख ने लिया हिस्सा, दौड़ लगाते डक का क्यूट वीडियो जीत लेगा आपका दिल
मैराथन में बत्तख ने लिया हिस्सा (Photo Credits: Instagram)

Duck Viral Video: इन दिनों एक बत्तख (Duck) अपनी क्यूटनेस के कारण सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है. यहां यह कहना गलत नहीं होगा कि आपने अब तक बत्तख के कई मजेदार वीडियो देखे होंगे, लेकिन इस तरह का सुपरक्यूट वीडियो शायद ही पहले कभी देखा हो. दरअसल, न्यूयॉर्क सिटी में आयोजित मैराथन (New York City marathon) में जहां लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया तो वहीं उनके बीच एक बत्तख भी पूरे जोश और उत्साह के साथ दौड़ लगाता नजर आया. इस बत्तख ने न सिर्फ मैराथन (Duck Participates in Marathon) में हिस्सा लिया, बल्कि लोगों के साथ दौड़कर हर किसी का दिल भी जीत लिया. इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं.

मैराथन में दौड़ लगाते बत्तख का एक वीडियो Seducktive नामक इंस्टाग्राम अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- मैंने न्यूयॉर्क मैराथन में दौड़ लगाई. मैं अगले साल और भी बेहतर हो जाऊंगा. उन सभी इंसानों को धन्यवाद जो मेरी जय-जयकार कर रहे थे. वीडियो को अब तक 38,233 लाइक्स मिल चुके हैं और लोग बत्तख की क्यूटनेस पर फिदा हो गए हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: बत्तख का शिकार करने की फिराक में था चीता, तभी मगरमच्छ ने जबरदस्त अटैक करके किया शिकारी का काम तमाम

देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Wrinkle 🦢 宙紋✨ (@seducktive)

मैराथन में दौड़ते हुए इस बत्तख के वीडियो को देख जैसे लोगों का दिन बन गया. सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रतिक्रियाएं देते हुए बत्तख के लिए अपना प्यार जाहिर किया है. आपको बता दें कि कोरोना महामारी के कारण 2020 में न्यूयॉर्क मैराथन को रद्द कर दिया गया था. हालांकि इस साल कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ हिस्सा लिया, लेकिन एक बत्तख ने अपनी क्यूटनेस से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.