एक शख्स के साथ कुत्ते ने गाया रानू मंडल का 'तेरी मेरी कहानी' गाना, वीडियो हुआ वायरल, आप भी देखें
शख्स के साथ कुत्ते ने गाया रानू मंडल का गाना (Photo Credits: Video Grab)

स्वर कोकिला लता मंगेशकर का 'एक प्यार का नगमा है...' गाना गाकर रातों-रात इंटरनेट पर छाने वाली रानू मंडल (Ranu Mondal) के बारे में आज हर कोई जानता है. अब एक कुत्ता (Dog) रानू मंडल का गाना गाकर इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, अपनी दिलकश आवाज में रानू मंडल ने हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) की फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' (Happy Hardy and Heer) के लिए 'तेरी मेरी कहानी' (Teri Meri Kahani) गाना गाया, जिसे हर किसी ने बेहद पसंद किया और इस गाने की वजह से उन्हें ग्लैमर इंडस्ट्री में शोहरत भी मिली. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स के साथ एक कुत्ता रानू मंडल का 'तेरी मेरी कहानी' गाना गाता हुआ नजर आ रहा है.

इस वीडियो में एक शख्स हारमोनियम पर गाने की प्रैक्टिस कर रहा है और रानू मंडल का तेरी मेरी कहानी गाना गा रहा है. वहीं उसके पास मौजूद एक कुत्ता भी उसके सुर में सुर मिलाता हुआ नजर आ रहा है. अब तक इस वीडियो को दो मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और कई लोगों ने कुत्ते को उस व्यक्ति से ज्यादा प्रतीभाशाली भी कहा है.

फेसबुक यूजर सुबीर खान ने वीडियो को अपने अकाउंट से पोस्ट किया है, जिसमें एक शख्स रानू मंडल के डेब्यू सॉन्ग तेरी मेरी कहानी गाते हुए हारमोनियम बजा रहा है. उसके बगल में बाघा (Bagha) नाम का एक कुत्ता भी इस गाने में अपने सुर मिलाता दिख रहा है.

आप भी देखें यह वीडियो-

बता दें कि इस वीडियो को 2 मिलियन से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 59,000 लोगों ने इसे शेयर किया है. इस वीडियो को ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर किया गया है, जिस पर यूजर्स ने काफी मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. यह भी पढ़ें: खोए हुए पालतू कुत्ते को ढूंढने के लिए महिला ने छोड़ी नौकरी, खोजने के बाद 57वें दिन मिला, देखें तस्वीरें

पिछले जन्म में सिंगर होगा-

इसे कहते हैं जुगलबंदी-

वाकई एक कुत्ते को गाते हुए देखना वास्तव में काफी मजेदार लग रहा है. इस वीडियो में नजर आ रहा कुत्ता जब गाना गाता है तब एक पल के लिए ऐसा लगता है कि वह हारमोनियम भी बजाना चाहता है. हालांकि इससे पहले भी एक घटना सामने आई थी, जब एक कुत्ते ने गलती से ब्रिटनी स्पीयर्स की धुन सुनाई थी. दरअसल, रिले नाम का कुत्ता एक रात चिल्ला रहा था, जो बिल्कुल ब्रिटनी स्पीयर्स के हिट ट्रैक के सटीक संगीत की तरह लग रहा था.