पूरा देश कोरोनोवायरस महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है, ग्रामीण क्षेत्रों में कई लोग सुरक्षित रहने और बीमारी से बचने के लिए अपने कई जुगाड़ अपना रहे हैं. सुरक्षित रहने के लिए ऐसा ही एक 'देसी जुगाड़' वायरल हो रहा है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी बाइक को 'बबल सर्विस' में बदल दिया ताकि वह खुद को COVID-19 से बचा सके और यात्रियों को सुरक्षित रूप से ले जा सके. IPS अधिकारी रूपिन शर्मा द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में व्यक्ति को अपनी 'बबल बाइक' चलाते हुए दिखाया गया है. वीडियो में दिख रहा है कि आदमी की बाइक पर बांस के डंडे से एक अस्थायी ढांचा तैयार किया हुआ है, जिसके ऊपर प्लास्टिक की चादरें लिपटी हुई हैं. यह भी पढ़ें: Social Distancing Jugaad Video: सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए शख्स ने किया 'जुगाड़', वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी
इतना ही नहीं, पीछे बैठा व्यक्ति बाइक के अंत में लगी कुर्सी पर चालक से एक हाथ की दूरी पर बैठा था. इस देसी जुगाड़ का वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग अलग अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है,'#Domestic #Land_Bubble Service, Safety Measures फ़ॉर #Corona
देखें वीडियो:
#Domestic #Land_Bubble Service
Safety Measures फ़ॉर #Corona pic.twitter.com/Vo8qrJf55o
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) May 25, 2021
सोशल डिस्टेंसिंग के लिए इस शख्स के देसी जुगाड़ से ट्विटर पर लोग बेहद प्रभावित हुए हैं. एक यूजर ने ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'आत्मनिर्भर भारत'. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा,'देसी सेल्फ मेड कोरोनावायरस सेफ्टी मेजर्स. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा,'स्वदेसी अपनाओ.