Social Distancing Jugaad Video: सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए शख्स ने किया 'जुगाड़', वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी
वायरल वीडियो ग्रैब (Photo Credits: Twitter)

कोरोना महामारी (Corona epidemic) के कारण दुनिया भर में सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करने की सख्त जरुरत है और करना भी चाहिए क्योंकि महामारी को रोकने का यह सबसे अच्छा तरीका है. कुछ लोग ऐसे भी है जो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कुछ ऐसे जुगाड़ कर देते हैं, जिसकी वजह से रातों रात वायरल हो जाते हैं. ऐसा ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स मेट्रो में बैठा हुआ दिखाई दे रहा है. उसने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कुछ ऐसा जुगाड़ किया है. जिसका वीडियो देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. वीडियो में शख्स ने चारों तरफ से पॉलीथिन से ढके प्लास्टिक के डिब्बे में खुद को पूरी तरह से पैक कर लिया है. वह प्लास्टिक बॉक्स में काफी सहज नजर आ रहे हैं और अपने मोबाइल फोन पर स्क्रॉल करते नजर आ रहे हैं. यह भी पढ़ें: सोशल डिस्टेंसिंग का दूल्हा-दुल्हन ने निकाला गजब का जुगाड़, एक-दूसरे को ऐसे पहनाई वरमाला (Watch Viral Video)

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक 20 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जहां कुछ ने वीडियो पर हंसते हुए मजाकिया कमेंट किए, वहीं कुछ ने सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए जबरदस्त जुगाड़ की सराहना की.

देखें वीडियो:

हाल ही में वायरल हुए एक और जुगाड़ वीडियो में बिहार के बेगूसराय के एक जोड़े ने शादी समारोह के दौरान एक-दूसरे को माला डालने के लिए लाठी का इस्तेमाल करने का फैसला किया! अपनी शादी की पोशाक में सजे जोड़े ने मास्क पहने हुए एक-दूसरे को माला पहनाने के लिए बांस की दो डंडियों का इस्तेमाल किया.