एक पार्क में फुटबॉल खेलते हुए हिरण का अडोरेबल वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो इंसानों को जिंदगी की बहुत बड़ी सिख दे रहा है. भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी सुशांत नंदा (Sushant Nanda) ने 2 जनवरी को दिल जीत लेने वाले हिरण का एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा,' हमेशा अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में खुश रहें, भले ही सामने कोई भी विरोधी हो न हो. इस वीडियो में के एक हिरण को फुटबॉल खेलते हुए देखा जा सकता है. कई बार कोशिश करने के बाद जब हिरण गोल कर लेता है तो वो ख़ुशी से नाचने लगता है. वीडियो में हिरण को अपनी जीत का जश्न मनाते हुए साफ़ साफ़ देखा जा सकता है.
वीडियो में हिरण अकेले खेलता हुआ दिखाई दे रहा है, उसके खिलाफ कोई प्रतिद्वंद्वी नहीं था, उसके बाद भी उसने अपनी जीत का जश्न मनाया. यह वीडियो क्लिप हमें बड़ी सिख देती है कि जिंदगी में छोटी छोटी जीत का जश्न मनाना चाहिए. इस वीडियो से सोशल मीडिया यूजर्स काफी प्रभावित हैं, दो दिन पहले पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक 4 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और लगातार इस वीडियो पर कमेंट्स और लाइक्स बढ़ते ही जा रहे हैं.
देखें वीडियो:
Always be happy in achieving ur goal, even if there was no opponent in front 🙏🏼🙏🏼 pic.twitter.com/VhpU0ECzxt
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) January 2, 2020
यह भी पढ़ें: देसी अंदाज में कपड़े धोते इस बंदर का मजेदार वीडियो हुआ वायरल, जिसे देख आप भी नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी
ऐसा नहीं कि पहली बार जानवरों का इस तरह का वीडियो सामने आया हो. इससे पहले भी कई बार जानवरों के ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर करतब दिखाते हुए वीडियो लोग शेयर करते हैं. कुछ कुछ महीनों पहले सुशांत नंदा ने एक गोरिल्ला का देसी अंदाज में कपड़े धोता हुआ वीडियो शेयर किया था. जिसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे.