दमन और दीव: इमारत की तीसरी मंजिल से गिरने के बाद भी नहीं आई कोई खरोंच, लोगों ने ऐसे बचाई 2 साल के बच्चे की जान, देखें वीडियो
लोगों ने बचाई बच्चे की जान (Photo Credits: ANI)

दमन: 'जाको राखे साईंया मार सके न कोय' इस कहावत को आपने कई बार सुना होगा, लेकिन केंद्र शासित प्रदेश दमन और दीव (Daman And Diu) से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने इस कहावत को बिल्कुल सच कर दिखाया है. जी हां, दमण और दीव से एक ऐसा हैरान करने वाला सीसीटीवी वीडियो (Video) सामने आया है, जिसे देखने के बाद आप भी यही कहेंगे यह किसी चमत्कार से कम नहीं है. दरअसल, जो वीडियो सामने आया है उसमें एक 2 साल का मासूम बच्चा (2 Year Old Boy) इमारत की तीसरी मंजिल (Fell from 3rd Floor) से नीचे गिर जाता है, लेकिन उसे एक भी खरोंच नहीं आती है, क्योंकि इस घटना के समय बिल्डिंग के नीचे मौजूद लोगों ने लपक कर बच्चे की जान बचा ली. इसके कारण बच्चा तीसरी मंजिल से गिरने के बाद भी एकदम सही सलामत है.

बताया जा रहा है दमन में घटी यह घटना सोमवार की है. इस घटना के सीसीटीवी वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक मासूम बच्चा इमारत की तीसरी मंजिल से नीचे गिरता है और इमारत के नीचे खड़े लोग अपनी सुझबूझ दिखाते हुए फौरन लपककर बच्चे को बचा लेते हैं.

देखें वीडियो-

खबरों के मुताबिक, बच्चा तीसरी मंजिल पर स्थित एक घर की खिड़की की ग्रिल पर चढ़ा हुआ था और वह जोर-जोर से रोने लगा. उसके रोने की आवाज सुनकर इमारत के नीचे खड़े लोग उसे देखने लगे और रोते-रोते वह बच्चा नीचे गिर गया, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया. यह भी पढ़ें: लता मंगेशकर के फेमस गाने ‘लग जा गले’ को गाकर चर्चा में आई 2 साल की ये नन्ही बच्ची, वीडियो हुआ वायरल

गौरतलब है कि इस हैरतंगेज घटना में बच्चा बाल-बाल बच गया है और उसे किसी तरह की कोई चोट नहीं आई है. अपने बच्चे को सही सलामत देख उसके माता-पिता ने उन लोगों का आभार जताया है, जिन्होंने सही वक्त पर उनके बेटे की जान बचाई. बच्चे के माता-पिता अपने बच्चे को सुरक्षित पाकर बेहद खुश हैं.