Elephant Vs Crocodile Viral Video: वैसे तो शिकारी शेर को जंगल का राजा माना जाता है, क्योंकि वो अपनी तेज रफ्तार, ताकत और शिकार करने के खूंखार अंदाज के लिए जाना जाता है. शेर के चंगुल में अगर कोई शिकारी फंस जाए तो उसका बचना नामुमकिन होता है, लेकिन मगरमच्छ (Crocodile) को पानी का दैत्य कहा जाता है, क्योंकि यह भी अपने शिकार को बड़ी ही बेरहमी से मौत के घाट उतारने के लिए जाना जाता है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें तालाब में पानी पी रहे हाथी (Elephant) पर अचानक से पानी का शिकारी जानवर मगरमच्छ हमला कर देता है, जिससे गजराज को गुस्सा आ जाता है और वो मगरमच्छ को अच्छा सबक सिखाता है.
इस वीडियो को anytimemothernature नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन के जरिए हाथी के व्यवहार के बारे में कुछ खास जानकारी भी दी गई है. इस वीडियो को देख लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- जंगल का असली राजा, जबकि दूसरे ने लिखा है- हाथी की शक्ति को देखिए. वहीं तीसरे यूजर ने लिखा है- कर्म का त्वरित फल. यह भी पढ़ें: Viral Video: बाप रे! गुस्सैल हाथी ने मार दी जेसीबी को टक्कर, हिला डाली भारी भरकम मशीन, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
गुस्साए हाथी ने मगरमच्छ को सिखाया सबक
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दो से तीन हाथी एक तालाब के किनारे पानी पी रहे होते हैं, तभी पानी से निकलकर एक खूंखार मगरमच्छ एक हाथी की सूंड को अपने जबड़े से दबोच लेता है. मगरमच्छ की इस हरकत से हाथी को गुस्सा आ जाता है और वो अपनी सूंड को पानी में जोर-जोर से झटकने लगता है, जिससे मगरमच्छ की पकड़ कमजोर हो जाती है और वो हाथी की सूंड को छोड़ देता है. हाथी यहीं नहीं रुकता, वो पटक-पटक कर मगरमच्छ का बुरा हाल कर देता है.












QuickLY