नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी के चलते पूरी दुनिया भारतीय परंपरा में सम्मान व्यक्त करने के लिए उपयोग किए जाने वाले ‘नमस्कार’ के मायने को समझ चुकी है. इसके महत्व को जानने के बाद कई इंटरनेशनल लीडर मेल-मुलाकात के दौरान नमस्ते करते देखे गए है. हाल ही में जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल (German Chancellor Angela Merkel) और फ्रांस (French) के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) ने भी एक दूसरे के स्वागत के लिए नमस्ते किया. दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात कोविड-19 के बाद की अर्थव्यवस्था और यूरोपीय संघ के अहम मुद्दों को लेकर गुरुवार को हुई.
ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़ द्वारा साझा किए गए वीडियो में जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल को आता देख फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों झुककर दोनों हाथ जोड़कर उनका स्वागत करते हुए देखे जा सकते है. राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बाद मर्केल भी उन्हें नमस्ते करती है. यही तरीका फ्रांस के राष्ट्रपति की पत्नी ब्रिगिट मैक्रों (Brigitte Macron) भी अपनाती है. अकबरुद्दीन ने गुतारेस से नमस्ते कहकर विदा ली
राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल को झुककर किया नमस्ते-
Namaste is Global !
📸:When Emmanuel Macron, President of France and Angela Merkel, Chancellor of Germany greet each other with Namastepic.twitter.com/jHUhW2CfPY
— All India Radio News (@airnewsalerts) August 20, 2020
उल्लेखनीय है कि दुनियाभर में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, वैश्विक कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 2.25 करोड़ की संख्या पार कर गई है, जबकि इससे हुई मौतों की संख्या 792,000 से अधिक हो गई हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण से बचाव और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए ‘नमस्ते’ बेहतरीन विकल्प बन गया है.