रोम: कोरोना वायरस (Coronavirus) एक महामारी के तौर पर दुनिया भर के लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. चीन (China) के वुहान (wuhan) से फैला कोरोना वायरस दुनिया भर में कहर बरपा रहा है. चीन के अलावा इटली (Italy) में कोरोना वायरस के प्रकोप ज्यादा देखने को मिल रहा है. यहां कोविड-19 (COVID-19) के 12,000 से भी ज्यादा मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 827 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए इस यूरोपीय देश (European Nation) में अधिकांश लोग अपने घरों से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं. इस बीच एडल्ट साइट पोर्नहब (Pornhub) ने इटली में एक महीने के लिए अपना प्रीमियम कंटेंट (Premium Contents) मुफ्त कर दिया है.
कोविड-19 के खतरे को देखते हुए इटली में लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं. ऐसे में लोग घर पर अपने समय को अच्छी तरह से बिता सकें, इसके लिए पोर्नहब ने इटली में सभी के लिए फ्री प्रीमियम कंटेंट (Free Premium Content) देने की पेशकश की है. पोर्नहब ने एक प्रेस रिलीज शेयर करके इस बात की जानकारी दी, जिसमें लिखा है कि यह मॉडलहब मंच से अपनी कमाई इटली को कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने में मदद के लिए दान करेगा.
देखें ट्वीट-
Pornhub is donating its March proceeds from Modelhub to support Italy during this unfortunate time (model earnings will remain untouched). Italy will also have free access to Pornhub Premium throughout the month. Forza Italia, we love you! 🧡 pic.twitter.com/DD0nYDyrJ4
— Pornhub ARIA (@Pornhub) March 12, 2020
प्रेस रिलीज में लिखा है- फोर्जा इटालिया (Forza Italia), वी लव यू! पोर्नहब ने मॉडलहब मंच के जरिए मार्च महीने का अपना राजस्व दान करने का फैसला किया है, ताकि इटली को इस घातक वायरस से निपटने में मदद मिल सके. पूरे महीने आप आप घर पर रहकर पोर्नहब की प्रीमियम सर्विस का मुफ्त में लाभ उठा सकते हैं. यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस का असर: डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा फैसला, COVID-19 के चलते यूरोप से अमेरिका यात्रा पर 30 दिन की लगाई रोक
बता दें कि पिछले एक सर्वेक्षण में इटली पोर्नहब ट्रैफिक जनरेटिंग देशों की टॉप 20 लिस्ट में सातवें स्थान पर था. हाल ही में पोर्नहब पर हजमट सूट और मास्क पहने हुए पोर्न वीडियो वायरल हुए थे. साल 2019 की समीक्षा के अनुसार, एडल्ट वेबसाइट पर 42 बिलियन लोगों ने विजिट किया था. आंकड़ों के अनुसार, इटली के लोग इस वेबसाइट पर औसतन 10 मिनट और 5 सेकेंड का समय बिताते हैं.
गौरतलब है कि दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 1,24,000 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जबकि 4,600 से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं.