How To Make Your Own Hand Sanitizer: कोरोना वायरस (Coronavirus) की बढ़ती चिंता के बीच बाजार में हैंड सैनिटाइजर (Hand Sanitizer) की कमी होती जा रही है. कई दुकानों पर हैंड सैनिटाइजर ग्राहकों को नहीं मिल पा रहा. ऐसे में आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. आप घर में ही हैंड सैनिटाइजर बना सकते हैं. लेकिन क्या ये घर में बनाए हुए हैंड सैनिटाइजर आपको संक्रमण से दूर रख पाएंगे ? न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल इस वक्त हैंड सैनिटाइजर की जितनी बिक्री से, इस समय इसकी उसकी बिक्री 73% बढ़ गई है. इसके साथ ही इनकी कीमत भी बढ़ा दी गई है.
एक्सपर्ट्स की राय है कि अगर आप सही रेसिपी से घर में हैंड सैनिटाइजर बनाते हैं तो आप संक्रमण से बच सकते हैं.
Centres For Disease Control and Prevention (CDC) के मुताबिक, संक्रमण से बचने के लिए हैंड सैनिटाइजर सबसे अच्छा उपाय नहीं होता. हाथ के रोगाणुओं को मारने के लिए दिन में कई बार हाथ साबुन से 20 सेकेंड तक धोना ही सबसे अच्छा उपाय है. हालांकि जब पानी और साबुन उपलब्ध नहीं होता, तब हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग किया जा सकता है.
CDC के मुताबिक, सैनिटाइजर में 60%-90% तक एल्कोहल होता है, जो रोगाणुओं को मारने में मदद करता है. साफ हाथों पर सैनिटाइजर का प्रयोग करना ज्यादा असरदार होता है.
CNN के मुताबिक, घर में बनाए गए हैंड सैनिटाइजर में अगर सही मात्रा में एल्कोहल और दूसरे प्रोडक्ट होंगे, तभी वो रोगाणुओं को मारने में असरदार होगा.
घर में इसे बनाने के लिए आप ये वीडियो देख सकते हैं
न्यूयॉर्क के कोलंबिया यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉक्टर स्टीफन मोर्स ने CBS को कहा- '' घर में बनाया हैंड सैनिटाइजर असरदार होता है, लेकिन उसमें सही मात्रा में एल्कोहल होना चाहिए. ''
हैंड सैनिटाइजर में एलोवेरा जेल डालने से आपके हाथ कम सूखेंगे. CBS के मुताबिक, बंद बोतल में अच्छे से पैक कर के सैनिटाइजर रखने से ये हफ्तों तक चल सकता है.