Fact Check: कोरोना वायरस को रोकने में असफल होने से कैमरे के सामने रो पड़े इटली के प्रधानमंत्री ? जानें क्या है वायरल खबर की सच्चाई
इटली के राष्ट्रपति पर वायरल पोस्ट (Photo Credits: Facebook)

Coronavirus: कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर इटली (Italy) पर टूटा है. वहां अभी तक इससे 5 हज़ार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. इसी बीच फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि शवों को देखकर इटली के राष्ट्रपति की आंखों में आंसू आ गए. यह तस्वीर कई जगह शेयर हो रही है और यह भी कहा जा रहा है कि इटली में कोरोना वायरस को फैलने से रोक नहीं पाने की वजह से इटली के प्रधानमंत्री ग्यूसेप कॉन्टे (Italy PM Giuseppe Conte) रोने लगे. हम आपको बता दें कि तस्वीर में इटली के प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति नहीं बल्कि ब्राजील के राष्ट्रपति जैर बोलसोनारो (Brazil President Jair Bolsonaro) हैं और न ही इटली के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति कैमरे के सामने रोएं हैं. यह भी पढ़ें: Fact Check: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सड़क पर छोड़े 800 शेर और बाघ ? जानें खबर की सच्चाई

ब्राजील के राष्ट्रपति जैर बोलसोनारो की तस्वीर शेयर कर अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा गया- '' इटली के प्रधानमंत्री ग्यूसेप कॉन्टे- हमने नियंत्रण खो दिया. हमने शारीरिक और मानसिक तौर पर माहमारी को खत्म कर दिया है. समझ नहीं आ रहा कि इससे ज्यादा हम क्या कर सकते हैं. यहां तो हम अब कुछ नहीं कर सकते, अब सब भगवान के हाथ में है'.'' कुछ व्हाट्सएप पोस्ट में कहा जा रहा है कि इटली ने कोरोना वायरस को गंभीरता से नहीं लिया और उनके राष्ट्रपति प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोने लगे. यह भी पढ़ें: Coronavirus की वजह से कंडोम का स्टॉक हो रहा खत्म, एक्सपर्ट्स को सता रहा है ये डर

फेसबुक पोस्ट में झूठ कहा गया कि इटली के प्रधानमंत्री रोने लगे...

इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है. वायरल हो रही यह तस्वीर ब्राजील के राष्ट्रपति जैर बोलसोनारो की है, जो 17 दिसंबर, 2019 को थैंक्स गीविंग सर्विस के दौरान एक घटना का ज़िक्र करते हुए रोने लगे थे.

Fact check

Fact Check: कोरोना वायरस को रोकने में असफल होने से कैमरे के सामने रो पड़े इटली के प्रधानमंत्री ? जानें क्या है वायरल खबर की सच्चाई
Claim :

कोरोनोवायरस के कारण कई मौतों के बाद इटली के राष्ट्रपति का छलका दर्द

Conclusion :

तस्वीर ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो की है. न तो इटली के राष्ट्रपति और न ही प्रधानमंत्री कैमरे पर रोए.

Full of Trash
Clean