Fact Check: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सड़क पर छोड़े 800 शेर और बाघ ? जानें खबर की सच्चाई
पुतिन ने रूस में छोड़ा 800 शेर-बाघ, जानें सच्चाई (Photo Credits: Twitter)

Coronavirus: जितनी तेजी से कोरोना वायरस दुनिया भर में फैलता जा रहा है, उतनी ही तेजी से सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ फैल रहे हैं. गलत खबरों के ज़रिए लोगों को भ्रम में डाला जा रहा है और उन तक गलत जानकारी फैलाई जा रही है. हाल ही में खबर आई कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूस के लोगों को घर से बाहर आने के लिए रोकने के लिए सड़क पर 800 शेर और बाघ छोड़ दिए हैं. ये खबर फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही है. यह भी पढ़ें: Coronavirus: खुद को COVID-19 पॉजिटिव बताकर TikTok वीडियो बनाना शख्स को पड़ा महंगा, अफवाह फैलाने के आरोप में गिरफ्तार

ट्विटर के एक पोस्ट में लिखा गया है- '' रूस: व्लादिमीर पुतिन ने देश भर में 800 शेर और बाघ छोड़ दिए हैं, जिससे लोग अपने घरों में ही रहें. सब लोग सुरक्षित रहें. अभी तक रूस में कोरोना वायरस के 306 मामले आए हैं और एक की मौत हुई है. ''

ट्वीट

एक और ट्विटर यूज़र ने लिखा- व्लादिमीर पुतिन ने रूस के लोगों को दो विकल्प दिए हैं. आप दो हफ्तों के लिए घर पर रहें या 5 साल के लिए जेल जाएं. बीच का रास्ता नहीं है. व्लादिमीर पुतिन ने देश में 800 शेर और बाघ को छोड़ दिया है, जिससे लोग घरों में ही रहें. कृपया सब सुरक्षित रहें. यह भी पढ़ें: COVID-19: कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के बीच डायनासोर बनकर स्पेन की सड़कों पर घूमता दिखा शख्स, देखें वीडियो

देखें ट्वीट...

हालांकि ये खबरें गालित साबित हुई हैं. LatestLY Fact Check टीम ने पाया कि ये वायरल तस्वीर 2016 की है और इसे Daily Mail ने पोस्ट किया था.

15 अप्रैल, 2016 को आए इस पोस्ट में लिखा था- ट्रैफिक लाइट में पंजे! दक्षिण अफ्रीका के एक शहर की सड़क पर शेर घूमता नज़र आया.

इसलिए हम कह सकते हैं कि वो सारी खबरें झूठी हैं, जिसमें दावा किया गया है कि व्लादिमीर पुतिन ने रूस में 800 शेर और बाघ को छोड़ दिए हैं, जिससे लोग घरों में ही रहें.