Coronavirus: दुनिया भर में कोरोना वायरस का कहर (Coronavirus Outbreak) जारी है, इससे पूरी दुनिया में अब तक 12 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और ढाई लाख से अधिक लोग संक्रमित बताए जा रहे हैं. भारत में नोवेल कोरोना वायरस (Novel Coronavirus) तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रहा है. यहां अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 349 तक पहुंच गया है. कोरोना वायरस के खिलाफ जंग (Fight Against Coronavirus) के लिए भारत में आज सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू (Janta Curfew) लगा है. पूरा देश कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट पर है. पुलिस और सरकार ने लोगों से डर का माहौल न बनाने की अपील की है, बावजूद इसके कुछ लोग अफवाह फैलाने से बाज नहीं आ रहे हैं.
पंजाब (Pujnab) के संगरूर में पुलिस ने एक शख्स को कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इस शख्स पर आरोप है कि इसने एक टिकटॉक वीडियो (TikTok Video) बनाया, जिसमें उसने खुद को कोरोना वायरस पॉजिटिव बताया है. खुद को कोविड-19 (COVID-19) पॉजिटिव बताकर अफवाह फैलाने के आरोप में यह शख्स सलाखों के पीछे पहुंच गया है. यह भी पढ़ें: Fight Against Coronavirus: पीएम मोदी ने COVID-19 के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए शेयर किया वीडियो, लोगों से की सतर्क रहने की अपील, आप भी देखें
खुद को कोरोना वायरस का मरीज बताकर टिकटॉक वीडियो बनाने वाले शख्स को गिरफ्तार करने वाली पुलिस का कहना है कि आरोपी ने टिकटॉक पर एक वीडियो डाला था, जिसमें उसने कहा है कि मैं खुद नहीं हारता था, मुझे चीन की बीमारी ने हरा दिया. अगर जिंदा रहा तो दोबारा वीडियो बनाऊंगा. मेरी जिंदगी की सलामती के लिए दुआ कीजिए. यह भी पढ़ें: Coronvirus Scare: केरल पुलिस ने वीडियो जारी करके हाथों की साफ-सफाई के प्रति लोगों को किया जागरूक, Watch Video
जैसे ही सोशल मीडिया पर इस शख्स का वीडियो वायरल हुआ, पूरा प्रशासन उसके गांव पहुंचा और उसकी जांच की, लेकिन उसमें कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं मिले. इसके बाद इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने जब पूछताछ की तो पता चला कि शख्स ने सिर्फ मजे के लिए यह टिकटॉक वीडियो बनाया था. फिलहाल आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 505 के तहत मामला दर्ज कर उसे सलाखों के पीछे डाल दिया है.