नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार जारी है. इससे निपटने के लिए जनहित में केंद्र सहित राज्य सरकारों ने कई ऐलान किये हैं. भारत में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या 147 से ज्यादा पहुंच गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि इसमें 122 भारतीय और 25 विदेशी नागरिक हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस से संक्रमित तीन लोगों की मौत हो गई है. इसी बीच लोगों को जागरूक करने के लिए केरल पुलिस ने एक वीडियो जारी किया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं. राज्य में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या 42 पहुंच गई है.
इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा गया है कि ''घबराने की बात नहीं; सावधानी की जरूरत है. केरल पुलिस के इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. इस वीडियो में केरल पुलिस डांस कर हाथ धोने का सही तरीका बता रही है. यह भी पढ़े-COVID-19 Scare: कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए बड़ा फैसला- चेटीचंड, राम नवमी और महावीर जयंती पर जुलूस निकालने की इजाजत नहीं
ANI ने ट्वीट किया ये वीडियो-
#WATCH Kerala Police releases an awareness video promoting the washing of hands. #Coronavirus. (Video Source: Kerala Police) pic.twitter.com/e1hjk6noyK
— ANI (@ANI) March 18, 2020
ज्ञात हो कि दिल्ली, कर्नाटक और महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से एक-एक मौत हुई है. इसके साथ ही भारत में अब तक कुल 14 मरीज अस्पताल से ठीक होकर घर चले गए हैं. कोरोना वायरस से संक्रमित पुरे विश्व में 1.5 लाख से अधिक लोग हैं. इसके साथ ही कोविड-19 के चलते 7 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है.