COVID-19: कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के बीच डायनासोर बनकर स्पेन की सड़कों पर घूमता दिखा शख्स, देखें वीडियो
डॉयनासोर की वेशभूषा में सड़क पर घूमता शख्स (Photo Credits: Twitter)

Coronavirus Outbreak: दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के बढ़ते प्रकोप के बीच शनिवार को स्पेन में दो हफ्ते के लिए देशव्यापी लॉकडाउन (Nationwide Lockdown) की घोषणा की गई. लॉकडाउन लागू करने के साथ ही देश के नागरिकों से कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए घरों में रहने की अपील की गई. कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन के बीच एक शख्स को दक्षिणपूर्वी स्पेन में मर्सिया (Murcia in southeastern) की सड़कों पर घूमते हुए देखा गया, लेकिन यहां दिलचस्प बात तो यह है कि लॉकडाउन को तोड़ने के लिए यह शख्स डायनासोर की वेशभूषा (Dinosaur Costum) में घर से बाहर निकला.

मुरीका पुलिस (Murica Police) ने हाल ही में इस विचित्र घटना का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ऑरेंज रंग के डायनासोर की वेशभूषा में एक शख्स सड़क पर दिखाई दे रहा है. सड़क पर पेट्रोलिंग करती पुलिस ने जब शख्स से बाहर निकलने की वजह जानने की कोशिश की तो उस शख्स ने बताया कि वो कूड़ेदान में कचरा फेंकने के लिए घर से बाहर निकला है. इस वीडियो के जरिए पुलिस ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है.

डायनासोर बनकर सड़क पर निकला शख्स

ट्विटर पर शेयर किए जाने के बाद यह वीडियो वायरल हो गया है. अब तक हजारों लोग इसे देख चुके हैं और यूजर्स ने इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. वीडियो देखने के बाद एक शख्स ने लिखा कि ऐसा केवल स्पेन में हो सकता है. दूसरे ने लिखा है कि जब आपका होम टाउन, शहर, देश लॉकडाइन में है तो यह टारानोसोरस रेक्स (Tyrannosaurus Rex) पर भी लागू होता है. यह भी पढ़ें: Coronavirus: ट्रंप ने ट्वीट में COVID-19 को बताया चीनी वायरस तो UNESCO ने कहा- इसका राष्ट्रीयता से कोई संबंध नहीं, जानें Spanish Flu, Japanese Encephalitis जैसे नामों के बारे में

गौरतलब है कि चीन के वुहान से फैले कोविड-19 का सबसे ज्यादा प्रकोप चीन में देखने को मिला है. चीन के बाद इटली, ईरान में सबसे ज्यादा मौते हुई हैं, जबकि इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में स्पेन चौथे नबंर पर है. यहां लॉकडाउन के बावजूद कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच सरकार ने अपनी 46 मिलियन आबादी को घर में रहने का आदेश दिया है.