लॉकडाउन में खाना बनाते हुए 1 साल के बेबी शेफ का वीडियो हुआ वायरल, यूजर्स बोले- SO CUTE, आप भी देखें
बेबी शेफ (Photo Credits: Instagram)

दुनिया भर में फैले नोवेल कोरोना वायरस (Novel Coronavirus) संक्रमण से बचने के लिए अधिकांश लोग अपने घरों में रहकर सेल्फ-आइसोलेशन (Self Isolation) का अभ्यास कर रहे हैं. घर में रहकर कई लोग अपनी पसंदीदा चीजों को करके लॉकडाउन (Lockdown) के समय का सदुपयोग कर रहे हैं. तो कई लोग घर में रहकर अपनी कुकिंग कला को निखारने के लिए ज्यादा से ज्यादा समय रसोई में बिता रहे हैं और नए-नए व्यंजन बना रहे हैं. इस बीच बेबी शेफ (Baby Chef) के बहुत ही क्यूट से वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देख लॉकडाउन में आपके चेहरे पर मुस्कान आना लाजमी है.

दरअसल, कोबे ईट्स (Kobe Eats) नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए बेबी शेफ के क्यूट वीडियो में कोबे (Baby Chef Kobe) नाम के एक साल के बच्चे को अपने माता-पिता के साथ शेफ की भूमिका में देखा जा सकता है. वेगन बनाना चिप्स से लेकर पिज्जा तक ये नन्हे शेफ कई चीजों को बनाते हुए दिख रहे हैं.

वेगन बनाना चिप्स बनाते हुए-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KOBE EATS (@kobe_yn) on

उनके वीडियो में ऐसा लगता है कि जैसे कोबे हर बार अपने प्रशंसकों को नई-नई रेसेपी सिखाने की कोशिश कर रहे हैं. वो अपनी मॉम के साथ मिलकर पूरे उत्साह के साथ नई-नई डिश बनाते हुए नजर आ रहे हैं. बेबी शेफ कोबे के वीडियोज को देख यूजर्स सो क्यूट कहने से खुद को नहीं रोक पा रहे हैं.

मिनी पिज्जा बनाते बेबी शेफ 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KOBE EATS (@kobe_yn) on

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ये नन्हे शेफ अपने हाथों से आटा गूंथते हैं और उसे चपटा करते हुए आगे बढ़ते हैं. फिर कुछ पिज्जा सॉस और ताजा सब्जियों के साथ टॉप अप करके स्पेशल पिज्जा तैयार करते दिख रहे हैं. यह भी पढ़ें: नाले में गिरा नन्हा हाथी तो उसकी मां ने ऐसे बचाई जान, देखें दिल को छू लेने वाला यह वायरल वीडियो

पिज्जा बनाते बेबी शेफ कोबे

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KOBE EATS (@kobe_yn) on

गौरतलब कि बेबी शेफ के इंटाग्राम अटाउंट पर पहला वीडियो 25 फरवरी 2020 को शेयर किया गया था, अब कोबे के 511k से अधिक फालोअर्स हैं. बेबी शेफ कोबे का पूरा इंस्टाग्राम अकाउंट पिज्जा, पैनकेक, स्मूदी और कुकीज जैसी खाने की चीजों से भरा हुआ है.