मां तो मां होती है, जो अपने बच्चों से इतना प्यार करती हैं कि उन्हें किसी नुकसान से बचाने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहती है. मां चाहे किसी इंसान की हो या जानवर की, उसकी ममता अपने बच्चों के लिए एक समान ही होती है. जंगली जानवरों (Wild Animals) की मांएं भी अपने बच्चों की सुरक्षा करने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रहती हैं. मां की ममता का उदाहरण पेश करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया(Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक हथिनी पानी के नाले (Water Drain) में गिरे अपने नन्हे हाथी (Baby Elephant) को बचाती हुई दिखाई दे रही है. नाले में गिरे अपने बच्चे को खींचकर बाहर निकालती हथिनी (Motehr Elephant) का दिल छू लेने वाला वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (Indian Forest Service) ऑफिसर सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन दिया है-' मां ने अपने प्यार के गेंद को फिर से पा लिया.' हथिनी और उसके बच्चे का यह दिल छू लेने वाला वीडियो यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है, क्योंकि इसमें एक मां का उसके बच्चे के लिए निस्वार्थ प्यार को दर्शाया गया है. यह भी पढ़ें: Coronavirus Lockdown: लॉकडाउन के बीच कर्नाटक में सड़क पर चलता दिखा हाथियों का झुंड, वीडियो हुआ वायरल
देखें वीडियो-
Mother recovering his ball of love🙏 pic.twitter.com/bGuaQWK2vW
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) May 7, 2020
इस वीडियो में एक हथिनी पानी के नाले में गिरे अपने बच्चे को बाहर खींचने की कोशिश करती दिखाई दे रही है. वो नन्हे हाथी को अपनी सूंड से पकड़ती है और कुछ देर तक मशक्कत करने के बाद आखिरकार उसे बाहर निकाल लेती है. बच्चे को पानी के नाले से सफलतापूर्वक निकालने के बाद दोनों उस नाले से दूर जंगल की तरफ चले जाते हैं.