Coronavirus Lockdown: कोरोना वायरस (Coronavirus) से मचे कोहराम पर नियंत्रण पाने के मकसद से देशभर में 21 दिनों का देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) है. इस दौरान जरूरी और अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी सब कुछ बंद है. 25 मार्च से 14 अप्रैल तक 21 दिवसीय लॉकडाउन के दौरान लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) और खुद को घरों में क्वारेंटाइन (Self Quarantine) करने की अपील की गई है. लॉकडाउन का पालन करने के लिए लोग अपने-अपने घरों में बंद हैं, जिसके चलते सड़कों, गलियों में लोगों की आवाजाही न के बराबर दिखाई दे रही है. गलियों और सड़कों पर सन्नाटा देख जंगली जानवर भी घने जंगलों से निकलकर रिहायशी इलाकों में घूमते नजर आ रहे हैं. कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला कर्नाटक के कोडागु जिले में.
21 दिवसीय लॉकडाउन के चलते दक्षिण भारत के राज्य कर्नाटक (Karnataka) में लोग अपने-अपने घरों में बंद हैं. इस बीच कोडागु जिले (Kodagu District) के माल्धरे जंक्शन स्थित विराजपेट सड़क पर हाथियों का झुंड (Herd of Elephants) घूमता हुआ नजर आया. हाथियों का यह झुंड जंगल से निकलकर रिहायशी इलाके के पास सड़क पर घूमता हुआ दिखाई दिया. सड़क पर सैर करते हाथियों के इस झुंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Elephants Viral Video) हो रहा है. यह भी पढ़ें: ओडिशा: गंजाम में गड्ढे में गिरा हाथी, वन विभाग के अधिकारियों ने ऐसे बचाई उसकी जान, देखें वीडियो
देखें वीडियो-
#WATCH A herd of elephants walk down the road in Maldhare Junction, Virajapete in Kodagu district, as people stay indoors amid 21-day #Coronavirusloackdown #Karnataka (04.04) (Source: Forest department) pic.twitter.com/un3BPgmcWx
— ANI (@ANI) April 5, 2020
गौरतलब है कि वन विभाग द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हाथी सड़क पर आगे-आगे लीडर की तरह चल रहा है और झुंड के बाकी हाथी उसके पीछे-पीछे चल रहे हैं. आलम तो यह है कि लॉकडाउन के चलते पसरे सन्नाटे के बीच सिर्फ हाथी ही नहीं, बल्कि अन्य जंगली जानवरों को भी रिहायशी इलाकों के पास घूमते हुए देखा जा चुका है.