Desi Jugaad: बच्चे ने जुगाड़ तकनीक से बना दी देसी वॉशिंग मशीन, लोग हुए उसके टैलेंट के कायल (Watch Viral Video)
देसी वॉशिंग मशीन (Photo Credits: Instagram)

Desi Jugaad Viral Video: भारत में टैलेंटेड और जुगाड़ (Jugaad) करने वाले लोगों की कोई कमी नहीं है. आए दिन लोगों के टैलेंट और जुगाड़ तकनीक से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर देखने को मिलते रहते हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि विज्ञान ने लोगों के मुश्किल से मुश्किल काम को आसान बना दिया है, लेकिन जिन लोगों की अत्याधुनिक चीजों तक पहुंच नहीं है, ऐसे लोग जुगाड़ तकनीक से किसी समस्या का हल निकालना बखूबी जानते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर जुगाड़ तकनीक से जुड़ा वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक बच्चे ने देसी वॉशिंग मशीन (Desi Washing Machine) न सिर्फ तैयार की है, बल्कि वो उसमें एक कपड़ा धोकर दिखाता भी है. आप भी वीडियो देखने के बाद उसकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाएंगे.

इस वीडियो को storiesformemes नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे देखकर लोग बच्चे की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है- बहुत अच्छा भाई, बहुत आगे जाओगे, जबकि दूसरे शख्स ने लिखा है- सच में मेरा देश बदल रहा है. यह भी पढ़ें: कपड़े धोने के लिए शख्स ने बनाई गजब की आउटडोर वॉशिंग मशीन, जुगाड़ तकनीक देख फैन हुए लोग (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Stories For Memes (@storiesformemes)

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा अपने तेज दिमाग का इस्तेमाल करते हुए देसी वॉशिंग मशीन तैयार कर देता है. इस वॉशिंग मशीन को साइकिल और पानी के ड्रम से तैयार किया गया है. बच्चा इसका इस्तेमाल करके भी दिखाता है. इसके लिए वो पहले एक गंदा कपड़ा दिखाता है, फिर उसे देसी वॉशिंग मशीन में डालता है, फिर वो साइकिल का पैडल मारने लगता है. वो जितना ज्यादा पैडल मारता है, उतनी ही जल्दी उसका कपड़ा भी धुल जाता है. इसके बाद लड़का कपड़ा निकालकर दिखाता है जो बिल्कुल हाथ की धुलाई की तरह साफ दिखाई देता है.