चेन्नई (Chennai) में चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस (Police) भी हैरान है. आमतौर पर लोग अपने घर से कीमती गहने और नकदी की चोरी होने पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हैं, लेकिन एक बिजनेसमैन ने जूतों के गायब (Complaint Filed for Missing Shoes) हो जाने की पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जानकारी के मुताबिक, चेन्नई स्थित किल्पुक (Kilpauk) में दीवान बहादुर शनमुगम स्ट्रीट (Diwan Bahadur Shanmugam Street) के निवासी और पेशे से उद्योगपति अब्दुल हाफिज ने शनिवार को सचिवालय कॉलोनी पुलिस थाने (Secretariat Colony police) में अपने जूतों के गायब (Missing Shoes) होने की शिकायत दर्ज कराई.
अब्दुल हाफिज (Abdul Hafiz) ने कम से कम 10 जोड़ी जूतों (Foot Wear) के गायब होने की शिकायत की है, जिनकी कीमत 76,000 रुपए बताई जा रही है. दरअसल, शनिवार की सुबह जब अब्दुल अपने घर पर मौजूद थे, तभी उन्होंने अपनी चप्पल गायब पाया. उनके घर के मुख्य दरवाजे पर ताला लगा था और उन्होंने वहां 10 जोड़ी जूते और सैंडल्स रखे थे. यह भी पढ़ें: चेन्नई: कुंए के अंदर मंगेतर के साथ सेल्फी ले रही थी महिला, डूबने से मौत
पुलिस का कहना है कि जूते सुबह 9.30 से 10.30 बजे के बीच गायब हुए हैं. हालांकि अब्दुल हाफिज को कोई संदिग्ध हरकत नहीं दिखी. उन्होंने घर से बाहर निकलते समय देखा तो वहां उनके जूते मौजूद नहीं थे, जिसके बाद उन्होंने जूतों के चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई.
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि हाल ही में कुछ कुंवारे लड़कों ने मिलकर उनके मकान के बगल में एक मकान किराए पर लिया था, जिनपर उन्हें शक है. पुलिस इस मामले में सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक कर रही है और पड़ोस के संदिग्ध लड़कों से पूछताछ कर रही है, ताकि चोरी के इस अनोखे मामले को जल्द से जल्द सुलझाया जा सके.