चेन्नई: कुंए के अंदर मंगेतर के साथ सेल्फी ले रही थी महिला, डूबने से मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-Pixabay)

चेन्नई: सेल्फी से मौत की कई खबरें सामने आती रहती हैं. अक्सर अच्छी सेल्फी के चक्कर में लोग ये भूल जाते हैं, कि इससे उनकी जान पर बन सकती है. ताजा मामला चेन्नई (Chennai) के पत्ताबीराम का है. यहां एक लड़की अपने मंगेतर के साथ कुएं के अंदर सेल्फी लेना चाहती थी. उसकी यही चाहत मौत की वजह बनी. पुलिस के अनुसार, 24 वर्षीय महिला टी मर्सी स्टेफी और उसका मंगेतर डी अप्पू सोमवार को कांदिगई गांव के पास एक खेत में घूम रहे थे. इस दौरान दोनों ने एक खेत में कुंआ देखा. स्टेफी ने मंगेतर के साथ सेल्फी लेने की इच्छा जताई. दोनों निकट पहुंचे तो देखा कुंए में सीढीयां लगी हुई थी जिससे ऊपर चढ़ा या नीचे उतरा जा सकता था.

स्टेफी और उसका मंगेतर दोनों सेल्फी लेने के लिए सीढियों से ऊपर चढ़ने लगे, और फिर स्टेफी सीढीयों पर बैठ गई, और सेल्फी लेने लगी. इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह कुएं में गिर गई. इसी दौरान अप्पू भी पानी में गिर गया. दोनों कुएं के अंदर से मदद के लिए पुकारने लगे.

यह भी पढ़ें- तमिलनाडु: सेल्फी लेने के चक्कर में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की बांध में गिरकर मौत. 

कुछ देर बाद जब वहां मदद के लिए लोग पहुंचे तो उन्होंने अप्पू को पानी के अंदर छटपटाते देखा. लोगों ने अप्पू को कुएं के अंदर से निकाल लिया लेकिन वे स्टेफी को बचा नहीं पाए. मुथापुदपेट पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया है. स्टेफी के शव को पोस्ट पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं अप्पू का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है. मामले में पुलिस जांच जारी है.