CBSE Board Exams 2021: प्री-बोर्ड एग्जाम में पास होने वाले छात्रों को ही बोर्ड परीक्षा के लिए दिए जाएंगे एडमिट कार्ड, PIB Fact Check से जानें खबर की सच्चाई
सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2021 फेक न्यूज (Photo Credits: PIB)

CBSE Board Exams 2021: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 (CBSE Board Exam 2021) को लेकर एक खबर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल (Viral News) हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि केवल उन्हीं छात्रों को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा (CBSE Board Exam) के लिए एडमिट कार्ड दिए जाएंगे, जो प्री-बोर्ड एग्जाम (Pre-Board Exam) में पास होंगे. इस खबर के बाद से छात्रों में दशहत और भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई है. बता दें कि सीबीएसई (CBSE) बोर्ड परीक्षा 2021 का आयोजन ऑनलाइन मोड के जरिए 4 मई से किया जाएगा. इस बीच ट्विटर, फेसबुक और वॉट्सऐप सहित तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर व्यापक तौर पर प्रसारित की जा रही इस खबर में दावा किया गया है कि प्री-बोर्ड दो बार आयोजित किए जाएंगे और फाइनल बोर्ड एग्जाम (Final Board Exam) के लिए एडमिट कार्ड (Admit Card) प्राप्त करने के लिए छात्रों को दो टेस्ट क्लियर करने होंगे.

दावे में कहा गया है कि एक खबर में दावा किया जा रहा है कि सीबीएसई प्री-बोर्ड परीक्षा में पास करने वाले छात्रों को ही बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड दिए जाएंगे. फर्जी दावों को खारिज करते हुए प्रेस सूचना ब्यूरो यानी पीआईबी द्वारा एक फैक्ट चेक में पाया गया है कि यह खबर फर्जी और निराधार है. उसी का स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि फैक्ट चेक से पता चलता है कि दावा पूरी तरह से फेक है, क्योंकि सीबीएसई ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है. यह भी पढ़ें: Fact Check: मोदी सरकार देश के सभी छात्रों को फ्री में दे रही लैपटॉप? PIB से जानें वायरल मैसेज की सच्चाई

पीआईबी फैक्ट चेक का ट्वीट-

गौरतलब है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए 4 मई 2021 से बोर्ड परीक्षा का आयोजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. बता दें कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021, 4 मई से 10 जून 2021 तक आयोजित की जाएगी. प्रैक्टिकल एग्जाम का आयोजन 1 मार्च से किया जाएगा और परीक्षा से जुड़ी जानकारी को जल्द ही जारी किया जाएगा.

Fact check

CBSE Board Exams 2021: प्री-बोर्ड एग्जाम में पास होने वाले छात्रों को ही बोर्ड परीक्षा के लिए दिए जाएंगे एडमिट कार्ड, PIB Fact Check से जानें खबर की सच्चाई
Claim :

एक खबर में यह दावा किया जा रहा है कि सीबीएसई प्री-बोर्ड परीक्षा पास करने वाले छात्रों को ही बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड दिए जाएंगे.

Conclusion :

पीआईबी फैक्ट चेक में पाया गया है कि यह दावा फेक है और सीबीएसई ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है.

Full of Trash
Clean