अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक बेहद ही चौकानें वाला मामला सामने आया है. जो फिलहाल चर्चा का विषय बना हुआ है. बताना चाहते है कि अलीगढ (Aligarh) में एक महिला ने खुदकुशी करने के लिए जहर पी लिया, लेकिन उसकी मौत जहर के कारण नहीं बल्कि मुंह में विस्फोट के कारण हुई. यह विस्फोट भी उसके शरीर में ऐसे स्थान हुआ कि बचना नामुमकिन ही था. जेएन मेडिकल कॉलेज (JNMC) के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) एसएस जैदी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि महिला की पहचान शीला देवी के रूप में हुई है.
महिला को बुधवार शाम को कथित तौर पर जहर खाने के बाद जे. एन. मेडिकल कॉलेज लाया गया था. जैसे ही डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया और उसके मुंह में सक्शन पाइप डाला गया तो विस्फोट हो गया. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. नीचे क्लिक कर देखें वीडियो-
वही इस पुरे मामले पर डॉक्टरों ने आशंका जताई है कि महिला ने शायद सल्फ्यूरिक एसिड पी लिया था. एसिड का सक्सन पाइप के जरिए जैसे ही ऑक्सीजन से संपर्क हुआ, महिला के मुंह में विस्फोट हो गया.